Samsung Galaxy F55 With AMOLED Super Display

Samsung Galaxy F55

तो दोस्तों सैमसंग ने अपना नया फ़ोन Announce किया है जिसका नाम है Samsung Galaxy F55 5G तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे की क्या क्या स्पेसिफिकेशन, फीचर्स है इस फ़ोन में| वैसे इस फ़ोन के बारे में कुछ बात कर लेते है, तो डिजाईन जो है  इस फ़ोन का वो काफ़ी इंटरेस्टिंग है| इसके पैकेजिंग को देखकर लग रहा था की इसमें चार्जर वगेरह भी मिल रहा होगा लेकिन चार्जर नही था इसमें सिर्फ फ़ोन और चार्जिंग केबल बस दिया गया है|

Samsung Galaxy F55 Design

तो चलिए फ़ोन के डिजाईन के बारे में कुछ बात कर लेते है, तो फ़ोन का डिजाईन है वो काफी इंटरेस्टिंग काफी लाइट वेट फील हुआ और विड्थ के मामले में थोड़ा चौड़ा है, मतलब अगर आप एक हाथ से चलाने की कोशिश कर रहे है फ़ोन को तो आसानी से एक हाथ में नही आ पाएगा ये मोबाइल आपको दोनों हाथ की जरुरत पड़ेगी| बाकि यहाँ देखते है मेटल का फ्रेम दिया हुआ है|

Samsung Galaxy F55

पीछे जो है हाईलाइटेट पॉइंट इसका है, वो है वेगन लेदर| मगर सैमसंग का हमेशा से कहना है की मतलब उन्होंने जो फ़ोन बनाया है वो इंडस्ट्री का पहला ऐसा फ़ोन है, लेकिन उससे पहले भी और भी मार्केट में फ़ोन है जो चीजों के पहले ही लेकर आ जाते है| वैसे इस फ़ोन के फील का बात करूं तो वेगन लेदर का फील है वो काफी अच्छा है| और इसमें दो कलर वैरिएंट आते है जिसमे पहला है Apricot Crush और दूसरा  Raisin Black है|

इसमें आपको पीछे में 3 कैमरा देखने को मिल जाएगा और उसी की साइड में एक फ़्लैश लाइट मिल जाती है| पीछे में सैमसंग की हल्की सी ब्रांडिंग कर  रखी है| तो डिजाईन और लुक अच्छा लगता है लेकिन बाकि चीजों को भी देखना पड़ता है क्या क्या चीजें है क्या क्या चीजे नही है|

Samsung Galaxy F55 Display 

Samsung Galaxy F55 के डिस्प्ले की अगर बात किया जाए तो यहाँ पर 6.7 inch का डिस्प्ले इन्होने यूज़ किया है| और ये सुपर  AMOLED डिस्प्ले इन्होने यूज़ किया है, अब यहीं पर सैमसंग का Samsung Galaxy M55 आता है जो एक प्रीवियस मॉडल है इनका जिसे इन्होने कुछ समय पहले ही लांच किया है|

इस फ़ोन में आपको Super AMOLED Plus डिस्प्ले देखने को मिलता है| अब ये फ़ोन की प्राइसिंग भी लगभग एक है, डिस्प्ले की साइज़ भी इसमें लगभग सेम देखने को मिलती है वो  6.67 inch था और ये 6.7 inch है मतलब उस फ़ोन के डिस्प्ले से थोड़ा बड़ा कर दिया है| लेकिन दुसरे टर्म्स में देखा जाए तो यहाँ पर थोड़ा सा डाउनग्रेड कर दिया है डिस्प्ले को सुपर अमोलेड प्लस के जगह सुपर अमोलेड कर दिया गया है|

Samsung Galaxy F55

वैसे कोई शक करने वाली बात नही है, सैमसंग की डिस्प्ले अच्छी होती है अच्छी क्वालिटी की होती है|  FHD+  Resolution के साथ में आता है, 120Hz की रिफ्रेश रेट इसमें देखने को मिलती है| तो ऐसे तो आपको परेशानी नही आएगी, 1000Nits की ब्राइट नेस भी दे रखी है तो आप इसे आउट डोर में भी यूज़ कर पाएंगे| हाँ एक्स्ट्रीम वाले स्थिति में बहुत ज्यादा लाइट है वहां आपको यकीनन छायाँ की मदद लेना पड़ेगा|

अगर इस फ़ोन को मैं एंटरटेनमेंट पर्पस के लिए देखूं  तो डिस्प्ले तो अच्छा दिया गया है लेकिन इसके स्पीकर बहुत ही डाउन ग्रेडेड है, ड्यूल स्पीकर सेटअप के साथ में आता है और लाउडनेस के मामले में बहुत ही कम आवाज आपको यहाँ पर सुनने को मिलेगी| मतलब दो स्पीकर होने के बावजूद भी आवाज एकदम हल्का लग रहा था, ऐसे बहुत से फ़ोन है जिसमे सिंगल स्पीकर दे रखा है उनकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है|

Samsung Galaxy A55 5G इंडिया में लांच !

Samsung Galaxy F55 Performance 

वैसे सैमसंग  Samsung Galaxy F55 को Snapdragon 7 Gen 1 के प्रोसेसर के साथ लांच कर रही है| अब ये जो प्रोसेसर है अच्छा प्रोसेसर है इसमें कोई शक करने वाली बात नही है| लेकीन इस प्राइसिंग में बात करे तो इससे कम प्राइसिंग में आपको Snapdragon 7 Gen 2 देखने को मिल जाता है| ये तो मेरे हिसाब से कहीं न कहीं बेहतर है, POCO का F6 देखेंगे उसमे Snapdragon का 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ फ़ोन देखने को मिलता है और उसमे परफॉरमेंस आपको बेहतर मिलती है| और तो और जो GPU परफॉरमेंस है वो आपको बेहतर मिलती है क्योंकि वहाँ पर एड्रीनो 7s 10 का यूज़ कर रखा है|

Samsung Galaxy F55

इस फ़ोन में Adreno 644 देखने को मिलता है, तो परफॉरमेंस में कही न कहीं बेहतर है| और इस प्राइसिंग में आपको ये प्रोसेसर दे रखा है जो मेरे हिसाब से तो कहीं न कही गलत है अगर कस्टमर के पर्सपेक्टिव से देखें तो| इतनी कम प्राइस में आपको बेटर प्रोसेसर मिल जाते है| अब इसमें डे to डे यूज़ की बात करें तो फ़ोन आपको अच्छी खासी परफॉरमेंस दे देती है|

वैसे बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAh की बैटरी भी आपको देखने को मिलती है, जो 45W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन बॉक्स में आपको चार्जर देखने को नही मिलता है, केवल एक चार्जिंग केबल देखने को मिल जाता है| चार्जर आप अपने हिसाब से खरीद सकते है कितने वाट का चार्जर आपके फ़ोन को चार्ज करने के लिए काफी रहेगा|

यह फ़ोन Android 14 के साथ में आता है और इसमें आपको One UI Version 6.1 देखने को मिलेगा इसके ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर जो अच्छा है अपने आप में| सैमसंग का UI जिनको पसंद है उनको हमेशा से पसंद आता ही रहा है|

Samsung Galaxy F55 Camera Quality

Samsung Galaxy F55 के कैमरा क्वालिटी की खुल कर बात करें तो थोड़ा सा ख़राब है| इसमें बड़े बड़े सेंसर दे रखे है 50MP का मेन  सेंसर आपको देखने को मिलेगा, एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, और एक 2MP का माइक्रो लेंस भी दे रखा है| लेकिन जब इसमें फोटो वगेरह लेते है तो इसके पिक्चर क्वालिटी उतनी अच्छी नही है जितनी होनी चाहिए| रही बात इसके विडियो क्वालिटी की तो विडियो क्वालिटी में आपको 4k 30fps का सपोर्ट देखने को मिलता है|

Samsung Galaxy F55

अब बात करें इसके छोटे छोटे specs के बारे में तो आप देखेंगे की बेजल्स जो है स्क्रीन पर वो  काफी ज्यादा है, इसका चिन जो है वो काफी बड़ा देखने को मिलता है| और इस तरह के फ़ोन में अगर आज कल के ट्रेंडी फ़ोन की बात करे तो Curved Display के फ़ोन आने लगे है, कम बजट में काफी अच्छा लुक दिखाई देता है| किसी दुसरे फ़ोन की तुलना में इस फ़ोन का फ्रंट उतना इम्प्रेसिव  नही लगता है| पंच होल डिस्प्ले आपको यहाँ पर प्रोवाइड क्या गया है,

Conclusion 

Samsung Galaxy F55

अगर यह फ़ोन 20,000 के अन्दर लांच होता है, तो कहीं न कहीं आप्शन हो सकता है| जो सैमसंग लवर है उनको थोड़ा बहुत एट्रेक्ट करेगा| बाकि आपको कैसा लगा ये फ़ोन कमेन्ट करके बताना |

FAQ

01.What is the price of F55 5G in India?

Ans. 8GB+128GB Variant Price – 26,999Rs. And  8GB+256GB Variant Price 29,999Rs. (Expected)

02.What processor is in the Samsung F55 5G?

Ans. Snapdragon 7 Gen 1

Leave a comment

गूगल का ये स्मार्टफोन मचा रहा है धूम कीमत जानकर रह जाएँगे दंग ! विवो का जबरदस्त फोल्डेबल फ़ोन मात्र इतने में जाने क्या है कीमत | Vivo X Fold 3 Pro सुपर अमोलेड डिस्प्ले के साथ ये फ़ोन लांच हुआ है मात्र 2*999 में जल्दी से पता करलो ! 12GB रैम 512GB स्टोरेज के साथ ये नया 5G प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र इतने रुपए में ! शानदार और सुपर कैमरे के साथ ये Realme का नया 5G स्मार्टफोन मिल रहा है सिर्फ इतनी कीमत पर!