Google का धमाकेदार फ़ोन Google Pixel 8a Ai फीचर्स के साथ!

Google Pixel 8a

Google अपने पिक्सल फैन्स को न पिछले कुछ टाइम से इतना ज्यादा Seriously नही ले रहा है| जिसके कारण हमने देखा है की a-Series में फ्लैगशिप चिपसेट बोलकर उसका बेकार वैरिएंट प्रोवाइड कर रहे है| और कभी एक फिंगरप्रिंट रजिस्टर्ड करने से सभी के फिंगरप्रिंट से फ़ोन अनलॉक हो रहा है| और नेटवर्क और हिटिंग इसु तो पिछले कुछ टाइम से फेस तो कर ही रहे है| लेकिन ये सभी में सवाल निकलकर ये आता है की क्या हमलोग Pixel 8a के साथ गूगल पर भरोसा कर सकते है या नही| तो चलो इस चीज का पता लगाते है| 

Google Pixel 8a

Google Pixel 8a Design

Google Pixel 8a का जो डिजाईन है वो Pixel 8 जैसा दिखने को मिलेगा| जैसा हमे उसमे सर्कुलर सा डिजाईन देखने किओ मिला था वैसा ही इसमें देखने को मिलेगा| डिजाईन वाइज न इस फ़ोन में काफी बड़ी दिक्कत है| उससे पहले हमलोग इसके बैक पैनल के बारे में बात कर लेते है| देखिये बैक में हमे अभी भी प्लास्टिक ही देखने को मिलेगा, अफकोर्स ये ग्लास तो प्रोवाइड नही वाली है क्यूंकि ये Pixel 8a और Pixel 8 में डीफ्रंसिएट भी तो करना है|

Google Pixel 8a

इसके अलावा फ्रेम में हमे एल्युमिनियम का फ्रेम देखने को मिलेगा| और ड्यूल कैमरा सेटअप भी बैक में देखने को मिलेगा| लेकिन जो सबसे बड़ी दिक्कत है न वो है इसके फ्रंट में, यहाँ पर फ्रंट में फ्लेट डिस्प्ले ही देखने को मिलेगी| जिसमे हमे सेंटर में पंच होल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा| लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत है इसके बेजेल्स, इसके जो बेजल्स है न वो काफी ज्यादा थिक देखने को मिलेगी| इवन इसका जो चिन है न वो और  ज्यादा थिक देखने को मिलेगी| क्योंकि 40,000 – 50,000 वाले केटेगरी में काफी बड़ा कर्मे है| 

Google Pixel 8a Display

डिस्प्ले के हार्डवेयर वाइज यहाँ पर चेंज देखने को मिलेगा| लेकिन डिस्प्ले साइज़ तो हमे इसमें सेम ही देखने को मिलेगा| यहाँ पर हमे 6.1 inch का FHD+OLED पैनल देखने को मिलेगा| लेकिन इस बार यहाँ पर हमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलने वाला है | लास्ट टाइम इनमे 90Hz देखने को मिला था और उसके लास्ट में इनमे 60Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिला था| तो यहाँ पर एक काफी बड़ी अपडेट की जा रही है|

Google Pixel 8a

a Series के smartphone में| लेकिन ये एक एकलौता चीज नही रहने वाला है हमे यहाँ पर in डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा ही| इस बार काफी ज्यादा लाइकली है की हमे इस बार हमे फेस अनलॉक का सपोर्ट भी देखने को मिल जायेगा| पर pixel 8 के साथ में इन्होने फेस अनलॉक को इतना  ज्यादा सिक्योर कर दिया था की जो पेमेंट एप्स थी वो भी यहाँ पर फेस अनलॉक को सपोर्ट कर रही थी|

और पेमेंट एप्स का तो आपको पता ही होगा की जो ऑथेंटिकेशन प्रोसेस है वो काफी ज्यादा काम्प्लेक्स होता है| तो वो एप्स भी गूगल के फेस अनलॉक पर भरोसा कर रही थी| तो उस हिसाब से देखा जाए तो ये काफी बड़ी अपग्रेड है जो की a Series में आ रही है| लेकिन इसके साथ साथ यहाँ पर हमे  HDR10+ की सर्टिफिकेशन देखने को मिल जाएगी| 

Google Pixel 8a Camera

जहाँ पर हमे डिस्प्ले वाइज हमे काफी बड़ी अपग्रेड देखने को मिल रही  है वही पर हमे कैमरा सिस्टम में कोई भी इतनी खास अपग्रेड नही देखने को मिलेगी| इसमें हमे सेम कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा Pixel 7a वाला|

Google Pixel 8a

यहाँ पर हमे 64MP का प्राइमरी इमेज सेंसर देखने को मिलेगा जो की Sony का IMX787 इमेज सेंसर रहने वाला है| सेकेंडरी कैमरा यहाँ पर हमे 13MP का  Sony का ही मिलेगा जो की  IMX712 इमेज सेंसर है| फ्रंट कैमरा में भी यही सेंसर देखने को मिलने वाला है जो की 13MP का है| 

Google Pixel 8a Ai Features

इसके अलावा गूगल कुछ Ai फीचर्स लेकर आ रहा है pixel 8 Series वाले| जैसे यहाँ पर हमे सर्कल to सर्च देखने को मिल जाएगा ऑडियो मेजिक इरेजर etc देखने को मिल जाएगा|

Google Pixel 8a

Infinix GT20 Pro 5G Officially Launch Date & Price in India

Google Pixel 8a Performance 

यहाँ पर मेन टॉपिक है इसके परफॉरमेंस का, देखो गूगल के पिक्सेल फोन में न पिछले कुछ टाइम से काफी ज्यादा इसु आ रहे है चाहे वो हिटिंग के हो या नेटवर्क इसु है और चाहे वो कोई बग्स है जो की इन्होने टाइम to टाइम फिक्स भी किये है| लेकिन प्रॉब्लम पता है क्या है यहाँ पर Pixel 7a में यहाँ पर इन्होने Tensor G2 चिपसेट यूज़ किया था न इनका कहना था की ये फ्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर है लेकिन वो फ्लैगशिप तो था लेकिन वो फ्लैगशिप चिपसेट की पैकेजिंग के साथ में नही आ रहा था| पैकेजिंग डिवाइस की नही प्रोसेसर की ये दोनों अलग अलग होते है| 

Google Pixel 8a

जो फ्लैगशिप चिपसेट था उसमे इन्होने Fan Out Packaging और Package On Package, packaging इन्होने यहाँ यूज़ की थी| लेकिन ये पैकेजिंग होती क्या है देखो अगर सिंपल भाषा में समझाऊ तो जो प्रोसेसर है न वो बन जाता है तब उसको डिवाइस में यूज़ करने से पहले न उसको एकदम अच्छे से पैक किया जाता है| अब ये जो पैकेजिंग है न काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होती है| क्योंकि ये डिवाइस को ठंडा रखने में भी काफी ज्यादा हेल्प करती है और दूसरा डिवाइस को थिन रखने में भी काफी ज्यादा मदद करती है|

अभी देखिये जो गूगल है वो अपनी प्रोसेसर को मेनूफेक्चर करने के लिए और उसकी जो पैकेजिंग है वो करवाने के लिए सैमसंग  की टेक्नोलॉजी यूज़ करता है| पर यहाँ पर दिक्कत ये है जो ऊपर में पैकेजिंग के फायदे बताए है वो आपको फायदे POP वाले पैकेजिंग में मिलेंगे| लेकिन यहाँ पर गूगल ने पिक्सेल 7 a में पैकेजिंग यूज़ करी थी न वो IPOP वाली पैकेजिंग थी|

Google Pixel 8a

अभी ये जो सारी पप्रॉब्लम की जड़ है न ये IPOP वाली पैकेजिंग है क्योंकि ये डिवाइस को ओवर आल थीक बना देती है,और उसके जो फ़ोन है वो भी यहाँ पर हिट हो सकती है| लेकिन सबसे बड़ा सवाल ऐसा गूगल किया क्यूँ, जी हाँ इसका सीधा सा आंसर है की यहाँ पर गूगल ने कोस्ट कटिंग के कारण ये वाली पैकेजिंग का यूज़ किया था| क्यूंकि जो POP वाली जो पैकेजिंग है उसकी जो कोस्ट है वो ज्यादा होती है|  

Leave a comment

गूगल का ये स्मार्टफोन मचा रहा है धूम कीमत जानकर रह जाएँगे दंग ! विवो का जबरदस्त फोल्डेबल फ़ोन मात्र इतने में जाने क्या है कीमत | Vivo X Fold 3 Pro सुपर अमोलेड डिस्प्ले के साथ ये फ़ोन लांच हुआ है मात्र 2*999 में जल्दी से पता करलो ! 12GB रैम 512GB स्टोरेज के साथ ये नया 5G प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र इतने रुपए में ! शानदार और सुपर कैमरे के साथ ये Realme का नया 5G स्मार्टफोन मिल रहा है सिर्फ इतनी कीमत पर!