Google launches Android 15 in 2024 | गूगल ने लांच किया एंड्राइड 15

दोस्तों एंड्राइड 15का डेवलपर प्रीव्यू लांच हो चूका है,जैसा की एंड्राइड s एंड्राइड U, एंड्राइड T आ चूका है तो ये है एंड्राइड V, मतलब वनिला आइस क्रीम कह सकते है|

Android 15 का  logo कुछ इस प्रकार है

 

 

Android 15 को वो लोग टेस्ट कर सकते है  जिनके पास Google Pixel डिवाइस है

डिवाइस की लिस्ट कुछ इस प्रकार है

  • Pixel 6 and Pro
  • Pixel 6a
  • Pixel 7 and 7 Pro
  • Pixel 7a
  • Pixel Fold
  • Pixel Tablet
  • Pixel 8 and 8 Pro

लेकिन Android 15 कोई स्टेबल रिलीज़ नही है, इसका मतलब है Android 15 में बहुत से  Problems, bugs, issue देखने को मिल सकता है |

क्योंकि यह Android 15 का  डेवलपर प्रीव्यू है मतलब यह अभी सिर्फ डेवलपर के लिए  लांच किया गया है|  अभी नार्मल यूज़ के लिए स्टेबल आने में बहुत टाइम लग सकता है | लगभग जून तक स्टेबल का टेस्टिंग होने के बाद लगभग जुलाई, अगस्त, सितम्बर तक स्टेबल का रिलीज़ हो सकता है|

स्टेबल आने में 5-6 महीने लग सकते हैं|

Android 15 क्या-क्या नई – नई फीचर्स है आईए जानते है :-

Android 15 के इस अपडेट के साथ में आपको देखने को मिलेगा Better Performance. Applications सीधे कण्ट्रोल कर पाएंगे सिस्टम के Power And Thermal को इसका मतलब एप्लीकेशन की स्पीड बढ़ जाएगी|

और वो डिवाइस को जल्दी गरम नही कर सकेंगे| इससे Better Performance, Better Power Management, Better Heat Control, होगा |

हर अपडेट के साथ Better Performance, Better Power Management, Better Heat Control सब कहते है| लेकिन अगर उसके अलावा बात करें तो इस बार Android 15 में health Connect का फीचर आएगा|

Android 15 में health Connect

इसका मबलब है की अगर आपके पास Fitness Tracker है , Fitness Bands है, Smart Watches है तो आप चाहते हो की उन सब की डाटा एक जगह मिले तो Android 15 में Health connect फीचर की मदद से आप ये कर सकते हो जो की गूगल के तरफ से सीधे प्रोवाइड किया जायेगा| इससे सारे डाटा एक जगह रहेगा और डाटा को अच्छे से प्रोसेस कर पायेगा|

Better Security & Privacy

इस अपडेट में   Better Security & Privacy भी मिलती है| जैसे फाइल सिस्टम में Cryptographic Encryption FS-Verity दिया गया है|

आपको इसमें Partial Screen Sharing का आप्शन भी दिया गया | इसका मतलब की आप स्ट्रीमिंग कर रहे हो या स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर रहे हो तो  आपको हमेशा फुल स्क्रीन का रिकॉर्डिंग करना पड़ता है लेकिन इसके मदद से आप Partial स्क्रीन रिकॉर्ड या शेयरिंग कर सकते हो|

New Camera & Flash Controls

कैमरा में नये कंट्रोल्स लाये गए है जैसे – डार्क वातावरण में लाइट्स को कंट्रोल करना, फ़्लैश को कण्ट्रोल करना| इसका मतलब आप फ़्लैश के ब्राइटनेस को भी कम ज्यादा कर सकते हैं|

यह फ़ीचर एप्पल आई फ़ोन के बाद अब एंड्राइड में भी देखने को मिलेगा|

Notification Cool Down

Android 15: बहुत सारे Notifications एक साथ  आ जाते है Notifications बजता रहता है बहुत देर तक ऐसे में Notification Cool Down फीचर आपकी बहुत ज्यादा मदद कर सकता है | Notification Cool Down को ओन कर देने से जब Notifications आएँगी तो Notifications टोन ऑटोमेटिक कम होते होते म्यूट हो जाएँगी|

 

तो दोस्तों ये है Android 15 के बारे में कुछ जानकारी और फीचर्स  इसी प्रकार के जानकारी के लिए बने रहिए हमारे Blog – sagartechnest.com के साथ |

 

 

Leave a comment

Exit mobile version