Google Pixel 9 Pro Fold शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 9 Pro Fold

Google ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करने की बात कही है यह स्मार्टफोन जल्दी ही आपको लोगो को देखने को मिल जाएगी| Google Pixel 9 Pro Fold यही स्मार्टफोन है जिसमे शानदार फीचर्स है जो आपको इस फ़ोन को यूज़ करने में बहुत अच्छा एक्सपीरियंस देगा|

इस आर्टिकल में Google Pixel 9 Pro Fold के बारे में सारी जानकारी बताएँगे | इसमें कितने GB का रैम होगा, कितनी मेमोरी होगी, कौन कौन से फीचर्स होंगे, प्राइस सेगमेंट क्या होने वाला है, सारी चीजों के बारे में बात करेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से तो आर्टिकल पूरा जरुर पढ़िएगा|

हाइलाइट Google Pixel 9 Pro Fold

  • Google Pixel 9 Pro Fold भारत में लांच होने वाला गूगल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है|
  • गूगल ने अभी तक Google Pixel 9 Pro Fold के उपलब्ध होने की तारीख को नही बताया है, जिससे पता चले की यह स्मार्टफोन मोबाइल मार्केट  में कब तक आ सकेगा|
  • Google Pixel 9 Pro Fold  की कीमत भारत में लगभग 1,72,999 रुपये से शुरू हो सकता है|

13 अगस्त 2024 मंगलवार को एक इवेंट हुआ Made By Google इवेंट जिसमें Google ने अपने सेकंड जनरेशन के फोल्डेबल फ़ोन के बारे में बताया| जिसको Pixel 9, Pixel 9 Pro, और Pixel 9 Pro XL के साथ Pixel 9 Pro Fold नाम दिया गया|  इसके सिर्फ नाम में ही changes नही है बल्कि डिवाइस के पुरे लुक में changes है|

हालाँकि, इस फ़ोन के अन्दर Google Pixel 9 Pro Fold  में अपने पिछले मॉडल के कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स इसमें शामिल है| सबसे इंटरेस्टिंग बात तो यह है की यह भारत में लांच होने वाला गूगल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है|

इस आर्टिकल में  गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, जैसे की भारत में इसकी कीमत क्या होगी, भारत में यह स्मार्टफोन कब तक उपलब्ध हो पाएगा सभी चीजें आपको इस आर्टिकल में पढने को मिलेगी|

भारत में Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत और उपलब्धता 

Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत लगभग 1,72,999 रुपये हो सकती है। गूगल ने इस फ़ोन के भारत में लांच होने की तारीख को तो नही बताया है, लेकिन आपको पता होगा की गूगल के मोबाइल भारत में Flipkart.com, Croma और Reliance Digital के माध्यम से उपलब्ध होता है|

गूगल इस फ़ोन को दो अलग अलग कलर्स में लांच करेगा जो की ओब्सीडियन (ग्रे) और पोर्सिलेन (ऑफ़-व्हाइट) है, ये दो कलर्स में Pixel 9 Pro Fold आपके लिए उपलब्ध होने वाला है|

इसका पिछला मॉडल Google Pixel Fold भारत में लॉन्च नहीं हुआ था। इसलिए, Google Pixel 9 Pro Fold भारत में लांच होने वाला गूगल का पहला  फोल्डेबल फ़ोन है।

Google Pixel 9 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • कवर डिस्प्ले:  इस फ़ोन में 6.3 इंच का OLED 2424×1080 रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल जाता है , जिसमे  60-120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है| 1800 निट्स (HDR) तक और 2700 निट्स (पीक ब्राइटनेस) तक मिलता है, और 24-बिट कलर्स के साथ यह फ़ोन आता है।
  • मेन डिस्प्ले: इसका मेन डिस्प्ले 2152×2076 रिज़ॉल्यूशन के साथ 8 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमे 1-120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है , और कवर डिस्प्ले के समान ही निट्स और पिक ब्राइटनेस मिलता है|
  • प्रोसेसर: Google Pixel 9 Pro Fold , Tensor G4 टाइटन M2 सिक्योरिटी  को-प्रोसेसर के साथ आता है|
  • मेमोरी:  इस फ़ोन में 16GB रैम, 256GB इंटरनल  स्टोरेज मिलेगा|
  • रियर कैमरा: 48 MP का मेन कैमरा + 10.5 MP अल्ट्रावाइड कैमरा मैक्रो फोकस के साथ + 10.8 MP टेलीफ़ोटो ज़ूम लेंस 5x ऑप्टिकल और 20x सुपर रेज ज़ूम सपोर्ट के साथ मिल जाता जाता है। इस फ़ोन में आपको 4K विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा जिसमे आप 60 fps पर 4k विडियो रिकॉर्हैड कर सकते है|
  • कवर कैमरा: कवर कैमरा भी 10MP का मिल जाता है , जिसमे  4K विडियो रिकॉर्डिंग 60 fps पर सकते है|
  • इन्नर डिस्प्ले कैमरा: इस फ़ोन के अन्दर वाले डिस्प्ले में जो कैमरा मिलता है वो 10MP है|
  • बैटरी:  इसमें 4,650mAh बैटरी देखने को मिल जाएगी और साथ में  45W चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है, और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है|

Google Pixel 9 Pro Fold में क्या है नया

Pixel 9 Pro Fold, Pixel Fold की तुलना में लंबा है, थोड़ा संकरा, स्लिम और हल्का है। और इसके आगे और पीछे दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी है, जबकि इसके पहले वाले मॉडल में केवल विक्टस शील्ड ही था|

और इस फ़ोन का फ्रेम  एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम एलॉय से बना हुआ है। इसके रियर कैमरा आइलैंड के कारण फ़ोन नया लुक में दिखाई देता है|

यह डिवाइस हाथ में पकड़ने पर हल्का है क्योंकि इसमें छोटी 4,650mAh की बैटरी लगी है,जबकि Pixel Fold में 4,821mAh की बैटरी थी| बैटरी का साइज़ बढने से मोबाइल के वजन पर भी प्रभाव पड़ता है|

यह फ़ोन 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है लेकिन आपको  इसमें एडॉप्टर देखने को नही मिलेगा आपको एडॉप्टर अलग से खरीदना होगा।

Pixel 9 Pro Fold में 6.3 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है और 8 इंच का इंटरनल डिस्प्ले है। दोनों ही  डिस्प्ले LTPO पैनल हैं जो 120Hz तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेटको सपोर्ट करता हैं। मतलब की आप इस फ़ोन 120Hz तक डिफरेंट रिफ्रेश रेट में यूज़ कर सकते है|

दोनों ही डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस भी बढ़ाकर 2,700 निट्स कर दी गई है जबकि Pixel Fold की कवर डिस्प्ले 1,550 निट्स (पीक) के साथ आती है और मेन डिस्प्ले में 1,450 निट्स (पीक) है। इन डिस्प्ले में  पिक्सल डेंसिटी भी ज़्यादा है जिसका मतलब है की विज़ुअल और भी शार्प और ज़्यादा डिटेल में दिखेंगी।

बाकी, फ़ोन नया Tensor G4 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, नए कनेक्टिविटी आप्शन  (वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, UWB), और कुछ हाई रेज़ोल्यूशन कैमरे, इमरजेंसी SOS, स्पैटियल ऑडियो का सपोर्ट मिलता है|
इसमें 7 साल का Android OS अपग्रेड का वादा गूगल द्वारा किया गया है|
इसमें Pixel-एक्सक्लूसिव Google AI फ़ीचर (जैसे Add Me, Pixel Screenshot और Reimagine), फ्री Google VPN और 1 साल का Google One AI प्रीमियम प्लान मिलेगा जिसमें Gemini Advanced, Gmail और Docs में Gemini और 2 TB क्लाउड स्टोरेज शामिल रहेगा।

Google Pixel 9 Pro Fold Key Specs

Category Specification
RAM 16 GB
Processor Google Tensor G4
Rear Camera 48 MP + 10.5 MP + 10.8 MP
Front Camera 10 MP
Operating System Android v14 Performance
Main Display
Screen Size 8.0 inches (20.32 cm)
Pixel Density 374 ppi
Bezel-less display Yes with punch-hole display
Refresh Rate 120 Hz
Cover Display
Screen Size 6.3 inches (16 cm)
Camera
Main Camera
Camera Setup Triple
Resolution 48 MP f/1.7, Wide Angle, Primary Camera
10.5 MP, Ultra-Wide Angle Camera
10.8 MP, Telephoto Camera
Flash Yes, LED Flash
Front Camera
Camera Setup Single
Resolution 10 MP, Primary Camera
Battery
USB Type-C Yes
Network & Connectivity
SIM Slot(s) Single SIM
Network Support 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTE Yes
SIM 1 5G Bands: FDD N3, TDD N40
4G Bands: TD-LTE 2300 (band 40), FD-LTE 1800 (band 3)
3G Bands: UMTS 2100 / 900 MHz
2G Bands: GSM 1800 / 900 MHz
GPRS Available
EDGE Available

 

Google का धमाकेदार फ़ोन Google Pixel 8a Ai फीचर्स के साथ!

 

FAQ

01 क्या पिक्सेल फोल्ड में एआई मिलेगा?

ans- हाँ

02 गूगल पिक्सल फोल्ड को आप कितनी बार मोड़ सकते हैं?
ans- Google का कहना है कि उसने इसे बिना किसी समस्या के 200,000 से अधिक बार मोड़कर परीक्षण किया है।

Leave a comment

Exit mobile version