Infinix GT20 Pro 5G ग्लोबली तो लांच हो चूका है | जिसका इन्तेजार हम भारतियों को भी है तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं इस फ़ोन के रिलीज डेट प्राइस और सभी प्रकार के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इस आर्टिकल के आखरी तक जरुर पढिएगा|
इस फ़ोन को Officially India में लांच किया जा रहा है तो ये एक गुड न्यूज़ है जो लोग गेमर्स है उनके लिए तो काफी बढ़िया गुड न्यूज़ है| क्योंकि ये फ़ोन भारत के मार्केट में तबाही मचाने वाला है| और साथ ही साथ इस फ़ोन का जो प्राइस होगा न वो भी बताएंगे इस आर्टिकल में|
और इस मोबाइल का 5 ऐसे कारण बताने वाला हूँ जिसके लिए आपको जरुर से इस फ़ोन का इन्तेजार करना चाहिए| क्योंकि फ़ोन जो है पॉवरफुल फीचर्स के साथ आ रहा है| अगर आप भी कोई नया फ़ोन लेने वाले हो न तो इस आर्टिकल को जरुर से आखरी तक पढना| उसके बाद डीसाईड करना की आपको कौनसा फ़ोन लेना है|
पिछले साल जो Infinix GT10 Pro आया था वो आपको भी पता है और अभी भी बहुत ज्यादा डिमांड में है| क्योंकि जो फीचर्स वगेरह उस फ़ोन में मिला था न अभी भी कोई फ़ोन कोई ब्रांड नही दे पा रहा है| तो दोस्तों उसका बड़ा भाई यानि की Infinix GT20 Pro आ रहा है| जो की ग्लोबली तो लांच हो चूका है| 5 ऐसे कारण जो इस फ़ोन के लिए आप इन्तेजार कर सकते हो|
01. Infinix GT20 Pro 5G Chipset
पहला कारण है इस फ़ोन का चिपसेट मतलब जो प्रोसेसर आपको इस फ़ोन में मिलेगा न MediaTek Dimensity 8200 Ultimate 5G Processor. ये वाला प्रोसेसर नॉर्मली दोस्तों हमे 35,000 के ऊपर के बजट में मिलता है| लेकीन इस बार काफी सस्ते में आपको Infinix इस वाले चिपसेट का मजा देने वाला है |
और आपको तो पता ही है ये 4nm पर बना हुआ चिपसेट है जिस वजह से आप गेम खेलोगे तो आप इसमें Xtreame लेवल का गेम खेल पाओगे| और साथ ही साथ Day to Day यूज़ करने में कोई भी दिक्कत नही होगा| और हिटिंग या फिर लेगिंग प्रॉब्लम तो आपको इसमें देखने को ही नही मिलेगा| तो पहला कारण है इस फ़ोन का प्रोसेसर जिसके लिए आपको जरुर से इन्तेजार करना चाहिए|
02. Infinix GT20 Pro 5G RAM
इस फ़ोन में आपको 12GB का रैम मिलेगा 256GB का स्टोरेज मिलेगा| मतलब रैम और स्टोरेज का तो कोई कमी नही रहेगा लेकिन स्टोरेज और रैम का जो टाइप होगा न वो आपको बढ़िया मिलेगा| LPDDR5X रैम जो की लेटेस्ट वाला है और साथ में लेटेस्ट UFS3.1 का स्टोरेज मिलेगा| जिसकी वजह से जब आप जब बहुत सारे एप्लीकेशन को यूज़ करोगे, डाटा ट्रान्सफर वगेरह करोगे तो स्मूथ Experience आपको मिलेगा|
आपको एक प्रीमियम क्वालिटी का Experience निकाल कर देगा| और ये वाला फीचर्स इतना पावरफुल चिपसेट के साथ इतना कम बजट में शायद ही आपको कोई और ब्रांड दे पायेगा| तो इसके लिए भी तो थोड़ा इन्तेजार करना बनता है|
03. Infinix GT20 Pro 5G Dedicated Gaming Display Chip
Infinix GT20 Pro 5G में आपको Dedicated Gaming Display Chip दिया जायेगा दोस्तों और ये चिप क्या करेगा जब आप गेम खेलोगे न वहां पर दोस्तों फ्रेम आपको काफी बढ़िया निकाल के देगा| 120fps का आपको सपोर्ट मिलने वाला है गेमिंग के टाइम वो भी लम्बे समय तक | तो ये एक बहुत ही बड़ा फीचर्स है जो लोग गेमर्स है उनको पता है 120fps का experience कैसा मिलता है| और मुझे पता है जो लोग गेमर्स है वो लोग इस फीचर्स के लिए इस फ़ोन का इन्तेजार जरुर करेंगे|
04. Infinix GT20 Pro 5G Display
इस फ़ोन में जो डिस्प्ले मिलेगा वो एक AMOLED डिस्प्ले होगा 6.78 inch का, यहाँ पर आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा , और साथ में दोस्तों यहाँ पर 1300 nits का पिक ब्राइटनेस मिलेगा|
in Display Fingerprint Sensor दिया जायेगा| HDR10 का सपोर्ट मिल जायेगा| और इस डिस्प्ले में 4k विडियो आराम से चला सकते हो| तो जो लोग कंटेंट watch करते है न उनके लिए ही यहाँ पर Experience काफी बढ़िया निकालकर देगा|
05. Infinix GT20 Pro 5G Operating System
Infinix GT20 Pro 5G में आपको Clean UI मिलेगा मतलब Android 14 के साथ आ रहा है जहाँ पर X OS तो दिया जायेगा लेकिन क्लीन रहेगा| कोई भी एड या ब्लॉटवेयर आपको नही मिलेगा| जिसकी वजह से आपको स्मूथ Experience मिलेगा| और आपको परेशान भी नही करेगा, ज्यादा नोटिफिकेशन वगेरह नही आएगा| तो ये काफी बढ़िया होता है|
infinix GT10 Pro में भी था और Infinix GT20 Pro में भी देखने को मिलेगा| और यहाँ पर दोस्तों कस्टमाईज रहेगा मतलब थोड़ा बहुत एनिमेशन वगेरह या फिर गेमिंग टाइप का आपको जो है एनीमेशन देखने को मिलेगा फ़ोन के अन्दर | तो क्लीन के साथ न ये सब प्रीमियम Experience निकालकर देगा| जिसकी वजह से ,मुझे लगता है इस फ़ोन का इन्तेजार करना चाहिए|
ये था 5 कारण जिसके क वजह से इस मोबाइल का इन्तेजार करना चाहिए | लेकिन और कोई फीचर्स है जैसे आपको ड्यूल JBL स्पीकर यहाँ पर मिल जायेगा, ड्यूल माइक यहाँ पर मिल जायेगा जो साउंड क्वालिटी बढ़िया निकाल कर देगा|
Infinix GT20 Pro 5G Battery
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिल जाता है तो बैटरी कैपिसिटी काफी अच्छा मिलेगा क्यूंकि यहाँ पर 4nm में चिपसेट मिलेगा| और साथ में दोस्तों आपको 45W का चार्जर भी मिलेगा तो बैटरी कैपिसिटी ठीक ठाक है|
infinix GT20 Pro Camera
इस फ़ोन में बैक साइड में 108 मेगापिक्सल का OIS वाला प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है| तो फोटो भी ठाक निकाल कर दे देगा| साथ ही साथ Deft Camera और Macro Camera भी मिल जाता है| फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा जिससे आप अच्छी सेल्फी फोटो निकाल सकते हो|
Infinix GT20 Pro 5G Design
इस फ़ोन का डिजाईन थोड़ा सा यूनिक होने वाला है एक गेमिंग टाइप का डिजाईन मिलने वाला है जो लोग गेमिंग पसंद करते है उनके लिए अच्छा लगेगा|
यहाँ पर बैक साइड में आपको एक आधा रिंग टाइप का एक LED लाइट मिलेगा जहाँ पर 8 अलग अलग कलर आपको देखने को मिलेगा और 4 लाइट इफेक्ट मिलेगा जिसे आप सेटिंग में जाकर अपने हिसाब से बदल सकते हो| तो ये फीचर्स भी इस मोबाइल फ़ोन को यूनिक बनाता है| तो देखिये दोस्तों कितना सारा फीचर्स है इस फ़ोन में तो इसलिए इसका इन्तेजार करना चाहिए|
Infinix GT20 Pro 5G Launch Date in India
इंडिया में Infinix GT20 Pro 5G के लांच के बात करे तो फ़िलहाल दोस्तों infinix इंडिया के तरफ से इस मोबाइल को टीज करना स्टार्ट कर दिया है और इसका एक लेंडिंग पेज या फिर टीजर पेज भी बना दिया गया है| अब टीजर पेज जब बन जाता है उसका मतलब क्या होता है आने वाला एक से दो हफ्ते में लांच हो जायेगा| और Flipkart में ओफिसिअली लांच होते देखने को मिलेगा| 100 परसेंट कन्फर्म लांच डेट तो नही पता चला है लेकिन एक से दो हफ्तों में शत प्रतिशत लांच हो रहा है क्योंकि लेंडिंग पेज आ चूका है और टीजर भी आ चूका है और टीज करना भी शुरू कर दिए है|
Infinix GT20 Pro 5G Price in India
बात करे इसके प्राइस की तो इंडिया में ये फ़ोन कितने प्राइस में लांच होगा ये तो अभी कन्फर्म नही है लेकिन ये मोबाइल 20,000- 25,000 के अन्दर के बजट में आ सकता है जैसे की इसके बारे में न्यूज़ देखने को मिल रहा है| इस फ़ोन में आपको काफी तरह तरह के फीचर्स मिलने वाला है| गेमर्स के लिए ये फ़ोन काफी इंटरेस्टिंग और अच्छा होने वाला है| आपको क्या लगता है यहाँ पर इस फ़ोन का प्राइस कितना हो सकता है और कितना होना चाहिए आपके हिसाब से कमेंट करके जरुर बताए|