iQOO Z9s Series Launched in India Price and Specification

iQOO Z9s

iQOO Z9s सीरीज़ का भारत में अगले हफ़्ते लॉन्च होना निश्चित है। इस  नये स्मार्टफोन सीरीज़ में आपको दो फ़ोन मिलेगें  जिसमे पहला फ़ोन है  iQOO Z9s और दूसरा फ़ोन  iQOO Z9s Pro है।

इस सीरिज को लॉन्च करने से पहले, iQOO ने इन दोनों फ़ोन के कुछ मुख्य जानकारियों के बारे में बताया है जिसमें उनके डिज़ाइन, स्क्रीन, प्रोसेसर और अन्य फ़ीचर शामिल हैं। चूँकि iQOO Z9s सीरीज़ भारत में लॉन्च होने वाली है, इसलिए इन फ़ोन के बारे में सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगा।

भारत में iQOO Z9s सीरीज कब लॉन्च होगा

iQOO Z9s सीरीज़ की भारत में  लांच होने की तारीख आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है जो की 21 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। iQOO Z9s स्मार्टफोन आपको कहाँ से मिलेगा इसकी भी जानकारी इन्होने दे दी है यह स्मार्टफोन  Amazon मिलना  शुरू हो जाएगा, लेकिन उम्मीद ये भी है कि ये स्मार्टफोन दुसरे प्लैटफ़ॉर्म पर भी मिल जाए।

iQOO Z9s सीरीज़ की डिज़ाइन और कलर 

इस सीरिज के बारे में इंट्रेस्टिंग बात यह है कि iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro एक ही सीरिज का होने के बावजूद इसका  डिज़ाइन अलग-अलग है। iQOO Z9s में एक वर्टिकल अलाइन्ड रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है| जिसके कैमरा module के साइड में LED फ़्लैश दिया गया है और कैमरा सेंसर के ठीक नीचे ही एक कैमरा रिंग भी मिल जाता है।

बात करते है इस सीरिज के कलर्स आप्शन के बारे में तो इस फोन को iQOO ने दो कलर्स वैरिएंट में लांच किया जाएगा, पहला ऑनिक्स ग्रीन और दूसरा कलर  टाइटेनियम मैट कलर में।

यह स्मार्टफोन भी दो कलर्स वैरिएंट में आएगा पहला कलर लक्स मार्बल और  दूसरा कलर  फ्लेमबॉयंट ऑरेंज (वीगन लेदर बैक)  में मिलेगा।

iQOO Z9s सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

iQOO Z9s

बात करते है iQOO Z9s के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में तो इस सीरिज के स्मार्टफोन iQOO Z9s में  MediaTek Dimensity 7300 का चिपसेट लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन का साइज़ पतला  0.749 सेंटीमीटर  है।

इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है और इसमें  5,500mAh की बड़ी  बैटरी दी गई है।

iQOO Z9s में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमे  50MP का Sony IMX882 का प्राइमरी कैमरा  दिया गया है जिसमे OIS का सपोर्ट भी मिल जाता है, और सेकेंडरी कैमरा में  2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी दिया गया है।

इस कैमरा सेटअप के फीचर्स में आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग मिल जाता है जिसमे OIS का सपोर्ट देखने को मिल जाता है , इसके कैमरा द्वारा खींचे गए ब्लर फोटो के लिए AI फोटो एन्हांस का फीचर्स दिया गया है और फोटो से किसी चीज को रिमूव करने के लिए AI इरेज़ का फीचर्स भी शामिल हैं।

iQOO Z9s Pro

iQOO Z9s Pro की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है और इसमें  एड्रेनो 720 GPU का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में भी iQOO Z9s की तरह ही 5,500mAh की बड़ी बैटरी डी गई  है।

और जिसे चार्ज करने के लिए  80W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा|  iQOO Z9s Pro में भी 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और इसमें  4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस भी दी गई है और इसका डिस्प्ले 3D कर्व्ड डिस्प्ले है।

iQOO Z9s की तरह, इसमें भी ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे  50MP का  Sony IMX882 का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है जो OIS कैमरा है, और दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।

iQOO Z9s सीरीज़ की भारत में क्या कीमत होगी

भारत में iQOO Z9s सीरीज़ 21अगस्त 2024 को लांच होने वाला है और ऐसा उम्मीद किया जा सकता है की इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है। 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर iQOO Z9s को लॉन्च किया जा सकता है।

इस सीरिज का दोनों स्मार्टफोन एक ही दिन लांच होने वाला है ऐसा लगता है कि iQOO Z9s Pro की कीमत शुरु में  25,000 रुपये से कम हो सकती है। दोनों फोन अलग अलग वैरिएंट में लांच होगा|

 

iQoo Z9x 5G Mobile Full Specification

 

FAQ-

01 When did the iQOO Z9s Pro launch in India?
Ans.- August 21 2024
02. IQOO Z9s Pro भारत में कब लॉन्च हुआ?
Ans.- August 21 2024

03. Is iQOO made in China?

Ans.- Yes

Leave a comment

Exit mobile version