जबरदस्त फ़ीचर्स के साथ फ्लैगशिप मोबाइल Moto Edge 50 Ultra 5G भारत में लांच हुआ!

Moto Edge 50 Ultra 5G Launch Date in India

Moto Edge 50 Ultra एक जबरदस्त फ्लैगशिप मोबाइल है जो इस प्राइस रेंज में आने वाले Phones को कड़ी टक्कर देगा| तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे Motorola के तरफ से इंडिया में लांच होने वाले नये स्मार्टफोन के बारे में जी हाँ दोस्तों Motorola के तरफ से Twitter पर एक टीजर पोस्ट किया गया था जिसको देख कर साफ साफ पता चल जाता है की  Motorola की तरफ से Moto Edge 50 Ultra 5G इंडिया में जल्दी ही लांच होने वाला है|

हालाँकि ये जो स्मार्टफोन है ग्लोबली लांच हो चूका है, जैसा ग्लोबली लांच हुआ है वैसा का वैसा ही आपको इंडिया भी में देखने को मिलेगा| दोस्तों इंडिया में Moto Edge 50 Ultra 5G 18 June 2024 को Flipkart में लांच होगा| आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में |

Moto Edge 50 Ultra Build Quality & Design 

तो दोस्तों जानते है इस फोन के बिल्ड क्वालिटी और डिजाईन के बारे में की क्या कैसा होने वाला है| बिल्ड क्वालिटी में आपको कुछ नया देखने को मिलने वाला है, ये जो फ़ोन है दो बिल्ड वैरिएंट में मिलेगा एक तो विगन लेदर बैक मिलेगा और दूसरा वैरिएंट में आपको वुडन मटेरियल देखने को मिलेगा|

Moto Edge 50 Ultra

जी हाँ यहाँ पर आपको वुडन मटेरियल देखने को मिलने वाला है, जो की मुझे लगता है की स्मार्टफोन में पहली बार वुडन बिल्ड फ़ोन लांच होने जा रहा है| तो हाँ इंट्रेस्टिंग बिल्ड क्वालिटी आपको मिलने वाली है|

साथ ही साथ एल्युमिनियम का फ्रेम आपको यहाँ पर देखने को मिलने वाला है, Corning Gorilla Glass Victus का फ्रंट आपको देखने को मिलेगा, IP68 रेटिंग मिलेगी तो वाटर प्रोटेक्शन आपको मिल जाता है, ओवर आल बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी रहने वाली है|

15000 में Moto G64 5G Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ में ?

स्लिम रहेगा, लाइट वेट रहेगा, और डिजाईन के हिसाब से देखा जाए तो भी गुड लूकिंग मोबाइल है| बैक पैनल में आपको टॉप लेफ्ट में कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ पर 3 कैमरा और साथ में LED फ़्लैश मिलता है साथ हि साथ मोटोरोला का लोगो भी मिल जाता है|

फ्रंट में आपको सेंटर पंच होल वाला डिस्प्ले मिलेगा, curved edges आपको मिलता है, पतली सी चिन मिलती है| और ये फ़ोन आपको दो कलर में देखने को मिलेगा, दिखने में स्मार्टफोन गुड लूकिंग है, बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है, काफी कुछ नया आपको इस फ़ोन में मिलने वाला है| बिल्ड और डिजाईन में आपको कोई भी शिकायत नही आएगी|

Moto Edge 50 Ultra Display 

बात करेंगे Moto Edge 50 Ultra के डिस्प्ले के बारे में 6.7 inch का आपको डिस्प्ले मिलेगा, 1.5k रिजालूशन आपको यहाँ पर मिलेगा, और 10Bit का Curved p OLED पैनल आपको यहाँ पर मिलेगा HDR 10 Plus Certified Display भी रहेगा तो कंटेंट वाचिंग के लिए डिस्प्ले बहुत ही बढ़िया रहने वाला है|

Moto Edge 50 Ultra

2500 nits की आपको ब्राइटनेस मिलेगी टी विसिबिलिटी भी आपको बढ़िया मिलने वाली है, और 144Hz का आपको रिफ्रेश रेट मिलेगा, तो स्मूथनेस भी आपको अच्छी मिलेगी,डिस्प्ले क्वालिटी इन ऑन टोटल बढ़िया मिलने वाली है, डिस्प्ले में आपको शिकायत नही आएंगी|

Moto Edge 50 Ultra Performance 

बात करते है इसके परफॉरमेंस के बारे में तो इस फ़ोन में Snapdragon 8s  Gen 3 Chipset लगा हुआ है, अब ये जो चिपसेट है वो इंडिया में बहुत पॉपुलर है, आज के तारीख में बहुत सारे फोन में आपको देखने को मिला है, और तगड़ा चिपसेट है, 4nm का चिपसेट है, एनर्जी एफिसिएँट रहता है, परफॉरमेंस सॉलिड देता है, डे to डे की परफॉरमेंस आपको मख्खन जैसे मिलने वाली है|

मल्टी टास्किंग बहुत ही आराम से हो जाएगी, 90fps तक की गेमिंग कराने की कैपेबल चिपसेट है तो गेमिंग भी बढ़िया रहने वाली है| साथ ही साथ LPDDR5x रेम आपको मिलेगा, UFS4.0 वाला स्टोरेज टाइप मिलेगा, तो परफॉरमेंस में आपको शिकायत नही आने वाली है|

Moto Edge 50 Ultra Camera

बात करेंगे कैमरा के बारे में तो ये स्मार्टफोन जो है कैमरा ओरिएंटेड स्मार्टफोन है, 3कैमरा का सेटअप इसके पीछे की तरफ दिया हुआ है, प्राइमरी कैमरा है 50MP का जहाँ पर आपको OIS का सपोर्ट मिलता है, और Omnivision का OV50H  सेंसर आपको यहाँ पर दिया गया है|

साथ ही में सेकेंडरी कैमरा आपको मिलता है 64MP का टेलीफोटो लेंस के साथ में जहाँ पर आपको 3x ऑप्टिकल ज़ूम मिलता है, और यहाँ पर आपको Omnivision का OV64 सेंसर दिया गया है, और साथ ही साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जहाँ पर आपको सैमसंग का JN1 सेंसर मिलेगा|  ओवर ओल कैमरा module आपको बढ़िया मिलने वाला है|

Moto Edge 50 Ultra

रिअर कैमरा से आप 4k विडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे 60 fps पर और सेल्फी कैमरा की अगर बात करें तो फ्रंट में भी आपको 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, और यहाँ पर आपको सैमसंग का J N S सेंसर देखने को मिलेगा, क्यूंकि J N 1 का ही एक वेरिएशन रहने वाला है|

तो हाँ ओवर आल कैमरा module बढ़िया मिलने वाला है| फ्रंट कैमेरा से भी आप 4k विडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे 60fps पर तो कैमरा से रिलेटेड कोई भी परेशानी आपको नही आएगी|

Moto Edge 50 Ultra Battery

बात करेंगे इसके बैटरी के बारे में 4500mAh की बैटरी आपको यहाँ पर मिलेगी, तो थोड़ी सी छोटे साइज़ की बैटरी है लेकिन बैकअप आपको अच्छा देगी क्यूंकि 4nm का चिपसेट है AMOLED का डिस्प्ले है, 4500mAh की बैटरी है तो डिसेंट बैकअप आपको मिल जायेगा|

Moto Edge 50 Ultra

125W की चार्जिंग को फ़ोन सपोर्ट करेगा 125W का चार्जर आपको मोबाइल बॉक्स में मिलेगा, और साथ ही साथ 50W की वायर लेस चार्जिंग का भी यहाँ पर सपोर्ट आपको मिलता है| और 10W की रिवर्स वायर लेस चार्जिंग का भी सपोर्ट आपको मिलेगा, तो बैटरी module आपको बढ़िया मिलने वाला है|

चार्ज करने के लिए टाइप – C वाला पोर्ट मिलेगा 3.5 mm jack नही रहेगा, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा, फेस अनलोक का ऑप्शन मिलेगा, छोटे मोटे सारे सेंसर के साथ में NFC का सपोर्ट भी मिलेगा तो सेंसर में कोई कमी नही होने वाली है|

Moto Edge 50 Ultra OS

Moto Edge 50 Ultra में सॉफ्टवेयर की बात करें तो Android 14 पर आपको फोन मिलेगा, लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन रहेगा, साथ ही में मोटो का Hello UI आपको मिलेगा जहाँ पर आपको AI के फीचर्स बहुत सारे मिलने वाले है|

और तो और ब्लॉटवेयर भी यहाँ पर आपको नही मिलने वाले है| तो सोफ्टवेयर का एक्सपीरियंस आपका बहुत अच्छा रहने वाला है| इसमें अपडेट भी आपको भरपूर मिलने वाला है, तो अपडेट और सोफ्टवेयर वाइज फ़ोन सही रहने वाला है|

Moto Edge 50 Ultra Multimedia 

इस फ़ोन में ड्यूल स्टेरियो स्पीकर भी दिया जाने वाला है,  तो ऑडियो क्वालिटी भी आपको बढ़िया मिलने वाली है, ऑडियो क्वालिटी में कोई शिकायत नही आएगी| iऔर तो और फ़ोन का जो मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस है वो बढ़िया रहेगा क्यूंकि डिस्प्ले भी अच्छा है स्पीकर भी अच्छे है|

Moto Edge 50 Ultra

साथ ही साथ अगर कार्ड स्लॉट की बात करें तो यहाँ पर आपको कार्ड स्लॉट नही मिलेगा, 2 नैनो सिम आप लगा पाएंगे लेकिन Expandable स्टोरेज का आप्शन आपको नही मिलने वाला है| ओवर आल स्पेसिफिकेशन अच्छे है, बिल्ड क्वालिटी, डिजाईन, डिस्प्ले, परफॉरमेंस,कैमरा, बैटरी सारी चीजे आपको तगड़ी मिलती है|

बात करेंगे वैरिएंट के बारे में तो बताया जा रहा है की ये फ़ोन 12GB से शुरू होने वाला है, 12GB+512GB, 16GB+512GB, 16GB+1TB ये तीन वैरिएंट में स्मार्टफोन लांच किया जायेगा|

Moto Edge 50 Ultra Price 

Moto Edge 50 Ultra Price in India के प्राइस की अगर बात करें तो कहीं न कहीं लगभग 45,000Rs. – 50,000Rs. के प्राइस पॉइंट में इसे इंडिया में लांच किया जायेगा| 45,000Rs. – 50,000Rs. के प्राइस पॉइंट स्पेसिफिकेशन वाइज अगर देखा जाए तो एक डिसेंट स्मार्टफोन है|

FAQ-

01.Is the Moto Edge 50 Ultra coming to India?
Ans. Yes 18 June 2024
02. How thick is the Motorola Edge 50 Ultra?
Ans. 161.09x 72.38 x 8.59mm

Leave a comment

गूगल का ये स्मार्टफोन मचा रहा है धूम कीमत जानकर रह जाएँगे दंग ! विवो का जबरदस्त फोल्डेबल फ़ोन मात्र इतने में जाने क्या है कीमत | Vivo X Fold 3 Pro सुपर अमोलेड डिस्प्ले के साथ ये फ़ोन लांच हुआ है मात्र 2*999 में जल्दी से पता करलो ! 12GB रैम 512GB स्टोरेज के साथ ये नया 5G प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र इतने रुपए में ! शानदार और सुपर कैमरे के साथ ये Realme का नया 5G स्मार्टफोन मिल रहा है सिर्फ इतनी कीमत पर!