POCO F6 : दमदार फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस का नया स्मार्टफोन

POCO F6 Introduction

दोस्तों ये जो फ़ोन है अभी लांच होने वाला है ये फ़ोन  POCO F6 है| इसमें जो चिपसेट है न मेरे हिसाब से इस समय का One of The Most Exciting चिपसेट है| इसमें Snapdragon की तरफ से Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है| इस फ़ोन के लिए एक्साइटेड होना तो बनता है क्योंकि ये आपको फ्लैगशिप लेवल एक्सपीरियंस देता है, एकदम ज्यादा किफायती कीमत पर| 

ये जो है POCO F6 ये पहला फ़ोन होने वाला है, जिसके ऊपर Snapdragon 8s Gen 3 है|  अगर आपको 30,000 – 35,000 में एक अच्छा फ़ोन मिल रहा है, जो फ्लैगशिप लेवल के सब फीचर्स जो आपको फ्लैगशिप लेवल के चिपसेट में मिलते है, वही इस फ़ोन में मिल रहा है|

POCO F6 Snapdragon 8s Gen 3 

Snapdragon 8s Gen 3 क्या है, Snapdragon 8 Gen 3 के समान ही है, जो की बेसिकली एक फ्लैगशिप लेवल की चिपसेट है| इसका जो आर्किटेक्चर है, जो core इस्तेमाल हुए है वो भी सब एक समान ही है| इसके जो प्राइम कोर है, जो एफिशिएंसी कोर है, जो परफॉरमेंस score है सब एक सेम है Snapdragon 8 Gen 3 के जैसे ही|

इसका फैब्रिकेशन स्कोर भी सेम है, दोनों 4 नैनोमीटर का प्रोसेसर है, और साथ ही बहुत ज्यादा पॉवर एफिशिएंट भी है| चलिए ये तो हो गया CPU के बारे में, GPU भी उतना ही इम्पोर्टेन्ट है जितना की CPU होता है| इसमें पॉवर फुल Adreno 735 का GPU आता है, jo 1.1Ghz पर Clocked है| मतलब इसमें भी आपको Hardware Accelerated Ray Tracing का सपोर्ट मिलता है साथ Snapdragon का जो गेम सुपर रेजुलेशन है वो भी मिलता है| फ्लैगशिप में जो फीचर्स है वो इसमें भी आते है|

POCO F6 RAM And ROM

जब किसी स्मार्टफोन का परफॉरमेंस देखते है सिर्फ CPU और  GPU की तरफ ही नही देखते है, Ram & Rom भी उतना ही इम्पोर्टेन्ट होता है, की स्टोरेज टाइप कौनसा है, रैम टाइप कौनसा है| तो POCO F6 Snapdragon 8s Gen3 LPDDR5x Ram Type कजो सपोर्ट करता है और इसमें 12GB Ram दिया गया है|

ROM UFS 4.0 Type को सपोर्ट करता है, इसमें 512GB स्टोरेज दिया गया है| इस कॉम्बिनेशन की वजह से जब सभी फ्लैगशिप लेवल का कॉम्बिनेशन होगा तबी आपके एप्स काफी जल्दी खुलेंगे, हेवी गेम्स को भी लोड करने में ज्यादा समय नही लेगा, जब आपको हेवी गेम इनस्टॉल करना है तो ज्यादा टाइम नही लगेगा|

Top Best Smartphone 2024 | Realme P1, Samsung F15/M15 etc.

POCO F6 Performance

इस फ़ोन में अगर परफॉरमेंस की बात करें तो आप इस फ़ोन में |BGMI को बिलकुल मख्खन की तरह खेल पाएंगे, 90fps Game Play आपको BGMI मिलेगा| हाईएस्ट ग्राफ़िक सेटिंग पर आप COD Mobile 60fps में खेल पाओगे,

Genshin Impact Game ये इतना हेवी गेम है दोस्तों इसमें आपको लगभग 58fps तक मिल जाता है जो इस गेम के हिसाब से काफी अच्छा fps है| Honor of Kings खेल सकते हो 120fps में और क्या चाहिए इनता काफी है|

POCO F6 AI Features 

2024 में Neural Engine, Ai ये चीजें बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो गई है, और एक बार फिर अगर मैं 8 Gen 3 के साथ कम्पेयर करूँ तो ये बिलकुल 8s Gen 3 जैसा है| ये 10 बिलियन पैरामीटर को ऑन डिवाइस 10 बिलियन पैरामीटर को सपोर्ट करता है| और उसकी वजह से दोस्तों Even in this Phone ये लगभग 35,000 का है|

इसमें भी आपको मैजिक इरेजर फीचर मिलता है, जी हाँ फोटो निकाला कुछ मैजिकली कुछ इरेज करना है तो आप कर सकते हो, पीछे का स्काई चेंज करना है AI Sky Replace आप कर पाओगे, Ai से आपको ऑब्जेक्ट डिटेक्ट करना है आप कर पाओगे, ऑब्जेक्ट डिटेक्शन फीचर ये भी है|

आपको तो ये पता है दोस्तों सेंसर तो अच्छे होने चाहिए कैमरा के ऊपर प्रोसेसिंग वगेरह होता है वो चिपसेट के ISP के ऊपर होता है, और वो जो 8 Gen 3 में जो ISP है, इमेज प्रोसेसिंग जहाँ पर होता है, वही सेम आपको 8s Gen 3 में भी मिलेगा तो दोस्तों फ्लैगशिप लेवल के जो phones है, वो जैसे प्रोसेस करते है, वैसे ही 8s Gen 3 भी प्रोसेस करता है| इसमें एक फीचर आता है दोस्तों Always Sensing Camera, तो बेसिकली वो सेन्स करता है, आपके फेस को|

FAQ-

Q.- What is the price of Poco F6?
Ans.- starting at 29,999 for the 8GB/256GB model, while the 12GB/256GB model is priced at Rs 33,999.
Q.- When did Poco F6 launch in India?
Ans.- Poco F6 launched in India on May 23

Leave a comment

Exit mobile version