Realme GT 6T / GT Neo 6 SE
दोस्तों ये है Realme का Realme GT Neo 6 SE इंडिया में जब आएगा तब इसका नाम होने वाला है Realme GT 6T सिंपल कर दिया है नाम को| अगर इस फ़ोन के बारे में बात करें तो काफी इंट्रेस्टिंग चीजें है लेकिन Realme के बारे में कुछ बात करते है, पिछले एक डेढ साल से मुझे लग रहा है की Realme जो स्टैंड करता था 2019, 2020, 2021 में की भई वैल्यू फॉर मनी है जबरदस्त फ़ोन है, एक आइडेंटिटी थी, कहीं पर उन्होंने इसे लूज कर दिया है|
हाँ बजट सीरिज में 10,000-15,000 के फ़ोन में अच्छे फ़ोन लांच करते थे| लेकिन उससे ऊपर 25,000 30,000 के ऊपर वाले रेंज में Realme की आइडेंटिटी वैसी नही है| और अब दो साल के बाद GT Series में दोस्तों मेरे हिसाब से वापस आ रहे है| लास्ट में जो फ़ोन लांच हुआ था GT Neo3, GT Neo 3T ऐसे कुछ थे उसके बाद में आए हीओ नही है| फाइनली 2024 में में GT 6T जो भी है लांच होने वाला है|
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE Unboxing
इसमें Realme GT 6T भी है और Realme GT Neo 6 भी आने वाला है दोस्तों जो इसका बड़ा भाई होगा उसका भी आर्टिकल आपको हमारे ब्लॉग पोस्ट में आगे देखने को मिल जाएगा| ये एक चाइनिज वैरिएंट है| इसके अन्दर Sim Card Tool, Documentation, Gray Color की केश है, गुड क्वालिटी केश है| और इसका कैमरा module बड़ा होने वाला है जो इसके केश में दिख रहा है| फ़ोन जो है इस बार Curved Display के साथ है, 100W का चार्जर मिलता है| और USB Type- A to C चार्जिंग केबल आदि मिल जाएगा|
Realme GT 6T Neo 6 SE Design
इस फ़ोन का डिजाईन मेट सिल्वर डिजाईन है| थोड़ा सा साईनी भी है| अच्छा है देखने में थोड़ा अलग है| मेरे हिसाब से पोलारैजिंग डिजाईन है, किसी को अच्छा लग सकता है किसी को नही| इसका बैक प्लास्टिक मटेरियल से बना हुआ है दोस्तों, प्लास्टिक का फ्रेम भी है| in हैण्ड फील अच्छा है|
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE Weight
वजन के मामले में भी यह बहुत भारी नही है| याद रखिये 5500mAh की बैटरी है, तो मुझे लग रहा था स्लाइटली हेवी होगा लेकिन नही है, इसका वजन मात्र 192 ग्राम का है| इस फ़ोन का वेट Dडिस्ट्रीब्यूशन अच्छा है, तो ज्यादा भारी नही लगता है, लेकिन थोड़ा स्लिपरी है तो आप इसे केश के साथ इस्तेमाल कर सकते है|
प्रोटेक्शन के बारे में पता नही है दोस्तों ये एक चाइनीज वैरिएंट है तो कुछ कहा नही जा सकता है| इसका जो कैमरा module वाला पार्ट है वो न थोड़ा सा पोको के जैसा दिख रहा है थोड़ा मिलता जुलता है शायद इन्सपीरेशन कही से मिली हुई है|
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE Ports & Buttons
इस फ़ोन के पोर्ट्स और बटन की बात करें तो निचे के तरफ सिम कार्ड ट्रे, माइक्रो फ़ोन, USB टाइप-C, स्पीकर ग्रिल है| और राईट साइड में है पॉवर ऑन ऑफ़ बटन, वॉल्यूम अप डाउन बटन, ऊपर में है माइक्रो फ़ोन, आयर ब्लास्टर, स्पीकर ग्रिल भी है |लेफ्ट साइड में कुछ भी नही है| अगर सिम कार्ड ट्रे के बारे में बात करें तो सिम कार्ड ट्रे मी SD कार्ड स्लॉट नही दिया गया है|
Realme P1 5G First Impressions | Specifications, Price & Camera Quality
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE Price
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE इसका चाइना में जो बेस वैरिएंट है 8GB+256GB इसकी जो प्राइस है 1799 चीनी युआन है, इंडिया में शायद 8GB+128GB आ जाएगा तो शायद और सस्ता होगा|
अगर इस चीनी युआन को इंडियन रूपी में कन्वर्ट करते है तो 20,000-21,000 और टैक्स वगेरह जोड़ के इसकी प्राइस लगभग 26,000-27,000 हो सकती है 8GB+128GB वैरिएंट का| और 8GB+256GB वैरिएंट का शायद 30,000 तक हो सकता है| उस हिसाब से मैं अगर परफॉरमेंस की बात करूँ तो ये जबरदस्त है|
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE Display
जबरदस्त डिस्प्ले सबसे ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले, पिक ब्राइटनेस के बारे में बात करूँ तो 6.78 Inch का 1.5k Resolution वाला 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेशिंग रेट वाला AMOLED Display आता है ये बात तो सच में अच्छी है| अगर मैं बेजल्स की बात करूँ तो इसमें बहुत ही पतले बेजल्स है|
और तो और चिन एकदम छोटा है| Screen to Body ratio जबरदस्त है इसका| और 3D Curved Display है दोस्तों, तो इसका लुक सामने से वेरी प्रीमियम है और डिस्प्ले अच्छी है, क्वालिटी अच्छी है, और ब्राइटनेस वगेरह तो है ही|
ये मिड Ranged का फ़ोन है 30,000 का सबसे ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले है, मतलब अभी तक हमने जो डिस्प्ले देखे हुए है, फ्लैगशिप में भी इतना ब्राइटनेस नही आया है| 6000 Nits का पिक ब्राइटनेस है और HBM मोड जो है वो 1600 है वो डिसेंट है| अब दोस्तों जो GT Series है वो जाने जाते है उनकी परफॉरमेंस के लिए|
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE OS & UI
चलिए इसके OS के बारे में बात करते है और जब Realme का फ़ोन होता है तो थोड़ा ध्यान से देखना पड़ता है| ये एक चाइनीज वैरिएंट है बहुत सारे ब्लोटवेयर वगेरह देखने को मिलता है, Android 14 आउट ऑफ़ द बॉक्स आपको मिलेगा| मेजोरिटी में जो सिस्टम एप वगेरह बहुत सारे उसको आप अन इंस्टाल कर सकते हो|
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE Camera
इसके कैमरा के बारे में बात करेंगे क्यूंकि जनरली GT Series कैमरा के लिए जाने नही जाते है फिर भी डिसेंट कैमरा सेटअप है इसके ऊपर| ड्यूल कैमरा सेटअप आता है इसके अन्दर 50MP+8MP Ultra Wide है Sony IMX882 का प्राइमरी सेंसर है|
और आगे आपको सेंटर पंच होल में 32MP का सेल्फी सेंसर मिलता है जिसमे डिसेंट क्वालिटी के फोटो आपको ये कैमरा निकालकर दे देगा| 4k 60fps में विडियो रिकॉर्ड कर सकते है|
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE AI Features
इस फ़ोन में Ai के फीचर्स आते है, SD 7+ Gen 3 ऑन डिवाइस Ai का सपोर्ट वगेरह है, तो ऑब्जेक्ट इरेजर, कॉल समराइजर, टेक समराइजर ये सब जो Ai के फीचर्स है वो इसके अन्दर आते है| मिड रेंज में देखने को मिलने वाला है| इंडियन वैरिएंट में पता नही आएगा की नही इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता है|
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE Performance
अब बात करते है इसके परफॉरमेंस के बारे में- डिस्प्ले हाई लाइट है, और उसके साथ में परफॉरमेंस GT Series है दोस्तों परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है| और Snapdragon 7+ Gen 3 का पॉवर फुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है और 5 मिलियन के करीब anTuTu Score आता है| अगर मैं कम्पेयर करूं तो Snapdragon 8 Gen 2 है उसके करीब ही आता है|
इसमें 8GB का LPDDR5X Ram Type आती है, 256GB का UFS 4.0 Storage Type आता है| समय के साथ ये इंडिया सोर्स पर आ जाएगा मेरे हिसाब से UFS 3.1 पे आ जाएगा| गेमिंग परफॉरमेंस के बारे में बात करते है इसमें एकदम हाई सेटिंग पर आप खेल पाओगे|
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE Sensor
इस फ़ोन में सेंसर सभी आते है, In Display Fingerprint Sensor है, फेस अनलॉक है, इम्फ्रारेड सेंसर भी आता है रिमोट जैसे अगर आपको फ़ोन को इस्तेमाल करना है तो वो भी कर सकते है|
Realme GT 6T / GT Neo 6 SE Connectivity & Multimedia
Connectivity के बारे में बात करूँ तो Wi-Fi 6 आता है, Bluetooth 5.4 है, NFC का भी सपोर्ट है| Multimedia के लिए एकदम मस्त डिस्प्ले है, विडियो विविंग Experience जबरदस्त है, ऑडियो क्वालिटी भी बहुत अच्छी है| और छोटे छोटे फीचर्स की बात करे तो PWM Dimming आता है लो लाइट में भी आप अगर देखते हो स्क्रीन के पास तो कोई परेशानी नही आने वाली है| IP65 का Certification है|
मुझे लगता है कीमत के हिसाब से 25,000-30,000 के बीच में परफॉरमेंस सेंट्रिक फ़ोन, डिस्प्ले सेंट्रिक फ़ोन आपको देखना है then मुझे लगता है इंडिया में GT 6T जब आएगा एक्सीलेंट डिवाइस होने वाला है| ये मोबाइल वैल्यू फॉर मनी होने वाला है|