Realme Narzo 70 5G
Realme Narzo 70 5G को यूज़ करने के बाद एक चीज पूरी क्लियर हो चुकी है दिमाग में की Realme का जो Narzo Series है और P Series है it is For सब 20,000 Performance and you Know Good Features के लिए और Realme का जो नंबर सीरिज है वो अभी I Feel की इसके बाद से भी 25,000 के आसपास ही आपको देखने को मिलेंगे और यह एक बहुत ही प्रीमियम सीरीज होने वाली है Realme के तरफ से |
Realme Narzo 70 5G को यूज़ करके एक हफ्ता हो गया है और काफी कुछ है इसके बारे में शेयर करने के लिए तो इस आर्टिकल में सबकुछ डिटेल में कवर करेंगे| तो अगर आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे है तो इस आर्टिकल को आखरी तक जरुर पढ़े, ताकि आपको काफी अच्छा क्लियर आईडिया आ जाए की आप क्या खरीदने वाले हो |
Unboxing Of Realme Narzo 70 5G
फ़ोन का बॉक्स टिपिकल ब्लू कलर का आपको मिलता है जो सिग्नेचर नार्जो कलर है, और बॉक्स के अन्दर आपको 45W का चार्जर, एक केबल, सिम एजेक्टर टूल, कवर, फ़ोन और कुछ डॉक्यूमेंट देखने को मिल जाता है| एकदम सिम्पल Unboxing प्रोसेस है| लेकिन फ़ोन जो है वो एक अमेजिंग होरैजन डिजाईन के साथ आता है |
To Be Very Honest ये एक Dual Tone Finish के साथ आता है और इसका बैक जो है वो प्लास्टिक का बना हुआ है| ऊपर के तरफ में थोड़ा सा ग्लोस्सी फिनिश है जिसमे फिंगरप्रिंट उतने दिखाई नही देंगे क्यूंकि ये एकदम लाइट कलर है|
और निचे के तरफ में मेट फिनिश है जिसमे थोड़ा सा ग्लॉसी नार्जो की ब्रांडिंग देखने को मिलती है| कुल मिलाकर मेरे हिसाब से बैक लुक है इस फ़ोन का its Really Good. ये फ़ोन 6GB RAM 128GB Internal Storage, 8GB RAM 128GB Internal Storage दो वैरिएंट में उपलब्ध है| तो आपको इस फ़ोन में अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलता है|
Realme Narzo 70 5G Build And Design
बात करने है Realme Narzo 70 5G के Build And Design के बारे में वैसे In Hand Feel तो इस मोबाइल का काफी अच्छा है, वैसे इसके साइड थोड़े से फ्लैट है, प्लास्टिक के बने हुए है| बटन प्लेसमेंट सही है काफी आसानी से फिंगरप्रिंट से अनलॉक भी हो जाता है, और फ़ास्ट एंड एक्यूरेट भी है फिंगरप्रिंट|
उसके साथ वॉल्यूम लाकर्स का जो टैक्टाइल फीडबैक है वो भी सही है एकदम क्लिकि रेस्पोंस आता है, आसानी से प्रेस हो जाता है| तो अगर आपके हाथ थोड़े छोटे है तो अंगूठे को थोड़ा खिंच के बटन दबाने होंगे तो भी आसानी से बटन दब जायेंगे|
उसके बाद यहाँ पर Stereo Speakers मिलते है| टॉप और बॉटम दोनों साइड में स्पीकर देखने को मिल जाता है| फ़ोन के सामने के तरफ जो Bezels है significantly Notice होते है और पंच होल सेल्फी कैमरा दिया हुआ है जिसका जो फेसअनलॉक स्पीड है वो भी काफी फ़ास्ट है|
Realme Narzo 70 5G Display Experience
बात करते फ़ोन के डिस्प्ले की और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से तो On pointहै आपको 1200 Nits की Brightness मिलती है in Total 15,000 के प्राइस पॉइंट पर , ये एक नोटिस करने वाली चीज है और उसी के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलता है|
240Hz का Touch Sampling Rate आपको मिलता है, its a good response rate for the screen at this price. उसी के साथ में AMOLED Display आपको मिलता है और कलर भी अपने जगह सही है| देखने में अच्छा लगता है|
YouTube में आप HDR Playback कर सकते है, और HDR Supported है, लेकिन Netflix में HDR Playback नही होगा पर HD में प्लेबैक कर पाएंगे| क्यूंकि इसमें आपको Widevine L1 Support आपको देखने को मिलता है|
Realme Narzo 70 5G डिस्प्ले बाहर होने की स्थिति में भी काफी ब्राइट रहता है| आप आराम से धुप में भी इसे यूज़ कर सकते हो|
Realme Narzo 70 5G Performance
इसके परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलती है| BGMI Sooth + Extreme 60fps Setting में भी अच्छी परफॉरमेंस है| Game Play में कोई लैग या कोई भी परेशानी देखने की नही मिलती है| अब इसमें हाईलाइट करने वाली बात ये है LPDDR4X Ram के साथ UFS 3.1 Storage मिल रहा है इस प्राइस पॉइंट में जो एक बहुत अच्छी चीज है|
इस फ़ोन के थर्मल मैनेजमनेट भी अच्छा ही है| बाकि एप ओपनिंग एप क्लोजिंग एनीमेशन वगेरह काफी अच्छी है फ़ास्ट फील होते है| UI नविगेशन में फ़ास्ट नेविगेट आप कर पाएंगे| कोई भी एप स्विच करना हो तो वो भी अच्छे से हो जाता है, यहाँ भी कोई लैग वगेरह देखने को नही मिलता है |
लेकिन ये जरुर कहना चाहूँगा 15,000 के अन्दर आपको Specifically गेमिंग के लिए कोई फ़ोन ढून्ढ रहे हो तो यह एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है सकता है|
Realme Narzo 70 5G Battery
फाइनली बात करते है Realme Narzo 70 5G की तो 5000mAh की बैटरी आपको यहाँ देखने को मिल जाती जाती है, साथ में ही 45W का चार्जर भी मिल जाता है| 27 minutes में 50 Percent चार्जिंग एक्कस्रपेक्ट सकते है | और 1 घंटा 10 मिनट के लगभग में पूरा 100 परसेंट चार्ज हो जाता है|
Realme Narzo 70 5G Connectivity
बात करें इसकी कनेक्टिविटी को तो इसमें 5G सपोर्ट मिलता है| 5G बैंड है| कॉल क्वालिटी अच्छी देखने को मिलेगी , तो कनेक्टिविटी में भी आपको कोई कमी देखने को नही मिलेगी|
Realme Narzo 70 5G Software Experience
बात करेंगे फ़ोन के सॉफ्टवेयर की तो 2 साल का एंड्राइड अपडेट मिलेगा| मतबल एंड्राइड 14 के साथ तो ये आता है और इसे आप Android 15 तक अपडेट कर पाओगे| 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है realme के तरफ से इस फ़ोन के साथ| इसी के साथ में आपको Realme UI 5.0 यहाँ पर देखने को मिल जायेगा| और ओवर आल काफी सारे फीचर्स भरे हुए है Realme Narzo 70 5G के UI में |
Realme Narzo 70 5G Camera Experience
इस फ़ोन की कैमरा की बात करे तो इनडोर कंडीशन में काफी सारे टेस्ट किया हुआ है, आउटडोर के फोटोज में उतना फोकस नही कर पाया | बाय डिफाल्ट Beautification mod ऑन रहता है उसे ऑफ करने के बाद जो रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा वो भी अच्छे ही रहेंगे|
Conclusion
बाकि बात करे Realme Narzo 70 5G आपको खरीदना चाहिए या नही | मेरे हिसाब से गुड चार्जिंग स्पीड, गुड बैटरी, डिस्प्ले अच्छा है परफॉरमेंस अच्छा है आपको गेमिंग के लिए खासकर 15,000 के अन्दर आपको फ़ोन चाहिए तो आपके लिए यह फ़ोन एक अच्छा आप्शन हो सकता है|
FAQ (Frequently Asked Question)
Q. Is realme narzo good or bad?
Ans. It’s a great choice for budget-conscious users who want 5G capabilities without breaking the bank