Redmi A3x कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन?

Redmi A3x

Redmi A3x को भारत में गुप चुप तरीके से लांच कर दिया गया है| Redmi A3x के कम बजट स्मार्टफोन होने की वजह से न ही इस फ़ोन का ज्यादा मार्केटिंग किया गया है और न ही ज्यादा एडवरटाइजिंग किया गया | कम बजट का फ़ोन होने की वजह से इस फ़ोन को कम बजट रखने वाले लोग आसानी से इस फ़ोन को अपना बना सकते है|

कम बजट स्मार्टफोन होते हुए भी इसमें अच्छी खासी फीचर्स यूजर को मिलती है, इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Redmi A3x की कीमत क्या है, क्या क्या स्पेसिफिकेशन होने वाले है, कौनसा कौनसा वैरिएंट मिलने वाला है|

हाइलाइट Redmi A3x

  •  भारत में Redmi A3x को चुपचाप लॉन्च कर दिया गया है, जिसका शुरुआत में प्राइस 6,999 रुपये रखा गया है।
  • Redmi A3x में  6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया और इस डिस्प्ले में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है|
  • इसमें फ़ोन को बनाने में  यूनिसोक टी603 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है|
  • इस फ़ोन में आपको 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है जो बजट फ़ोन होने के हिसाब से काफी अच्छा है|
  • अगर आपको यह स्मार्टफोन खरीदना है तो आप इसे रेडमी के ऑफिसियल वेबसाइट पर या अमेजन में जाकर खरीद सकते है|

Redmi A3x ने अभी अभी ही  इस साल में  जून महीने में ग्लोबल मार्केट  में अपनी शुरुआत की है। यह फ़ोन कंपनी की A-सीरीज के फोन में एक बजट फ़ोन की पेशकश है, जिसे कम दाम में भी लोग खरीद पाएं| 

Redmi ने अब इसी डिज़ाइन में और इसी हार्डवेयर कॉन्फ़िगरेशन के साथ Redmi A3x को भारत में  स्मार्टफोन के बाज़ार में उतारा है। Redmi A3x चुपचाप तरीके से भारत में बड़ी बैटरी कैपिसिटी और नए  Android OS के साथ भारत में लॉन्च हुआ है।

Redmi A3x की भारत में कीमत और उपलब्धता

  • रेडमी A3x को  दो स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया गया है| पहला वैरिएंट 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाला है और दूसरा वैरिएंट 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला है।
  • भारत में इसके दोनों वैरिएंट का कीमत अलग अलग है, 3GB/64GB वैरिएंट की कीमत Rs.6,999 रुपये रखा गया है और 4GB/128GB वैरिएंट की कीमत Rs.7,999 रुपये रखा गया है।
  • यह स्मार्टफोन आपको तीन अलग अलग कलर्स वैरिएंट में मिल जाता है| पहला कलर्स वैरिएंट मिडनाइट ब्लैक, दूसरा कलर्स वैरिएंट  ओशन ग्रीन, तीसरा कलर्स वैरिएंट ऑलिव ग्रीन और स्टारी व्हाइट

Redmi A3x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले और प्रोटेक्शन:

Redmi A3x में 6.71 inch का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें HD+ (1650×720) रेजोल्यूशन मिल जाता है, और इसमें  90Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है तो डिस्प्ले का एक्सपीरियंस स्मूथ होने वाला है|

और डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें  कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। कम बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद फोन में इतना कुछ होना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है|

प्रोसेसर रैम और स्टोरेज:

इस फ़ोन को बनाने के लिए  Unisoc T603 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसे Mali G57 MP1 GPU के साथ जोड़ दिया गया है। Redmi A3x में  4GB LPDDR4x  का रैम दिया गया है और 128GB का eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज प्रोवाइड किया गया है, जिसको डेडिकेटेड Micro SDxd स्लॉट के माध्यम से  1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी और चार्जर:

आमतौर पर देखा जाता है की कम बजट के फ़ोन होने की वजह से उसमे लगने वाले सामान या कॉम्पोनेन्ट कम कैपिसिटी के लगा दिए जाते है बजट को मेन्टेन करने के लिए लेकिन इस फोन में ऐसा नही होने वाला है क्यूंकि इसमें  5,000mAh की बैटरी दी गई है| और इसे चार्जोज करने के लिए चार्जर भी दिया गया है 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करता  है।

कैमरा सेटअप:

Redmi A3x में डुअल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है, जिसमें पीछे की ओर का पहला 8MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और QVGA (0.08MP) auxiliary लेंस दिया गया है। इस फ़ोन में सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, फ्रंट में 5MP का स्नैपर है  जिसमें सेल्फी ले सकते है और वीडियो कॉल भी कर सकते है।

ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी:

किसी भी फ़ोन के अच्छे एक्सपीरियंस और यूजर फ्रेंडली होना बहुत जरुरी होता है इसलिए Redmi A3x में  Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो  MIUI पर बेस्ड है और इसको दो साल का प्रमुख OS रिलीज़ अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेगा।

कनेक्टिविटी और सेंसर: 

सिक्योरिटी के लिए इस फ़ोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जिससे आप डिवाइस को अनलॉक कर सकते है| और AI फेस अनलॉक का फीचर भी  दिया गया है। Redmi A3x के और फीचर्स देखे तो इसमें आपको मिलता है  3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 802.11 b/g/n, आदि|

और कनेक्टिविटी की बात करें तो कम बजट वाला फ़ोन होने की बजह से इंडिया में 5G का सपोर्ट नही दिया गया है मतलब आप इस फ़ोन में 5G यूज़ नही कर पाएंगे| इस स्मार्टफोन में आप 4G VoLTE यूज़ कर सकते है और इस फ़ोन में GPS भी शामिल हैं।

Redmi 13 5G Price, Features & Specification

 

Redmi A3x Specs

Key Specs Details
RAM 3 GB
Processor Unisoc T603
Rear Camera 8 MP + 0.08 MP
Front Camera 5 MP
Battery 5000 mAh
Display 6.71 inches (17.04 cm)
Display Type IPS LCD
Launch Date June 24, 2024 (Official)
Operating System Android v14
Custom UI MIUI
Screen Protection Corning Gorilla Glass v3
Refresh Rate 90 Hz
Colors Midnight Black, Moonlight White, Aurora Green
Internal Memory 64 GB
Expandable Memory Yes, Up to 1 TB
Network Support 4G
Wi-Fi Yes, Wi-Fi 4 (802.11 b/g/n)
Bluetooth Yes, v5.4
GPS Yes with Glonass
USB Connectivity Mass storage device, USB charging
Fingerprint Sensor Yes
Fingerprint Sensor Position Side

 

FAQ-

01. When did the Redmi A3X come out?

Ans- 2024, June 24

02. What is the processor of the Redmi A3X?

Ans- Unisoc T603

03. Is the Redmi A3x 5G or 4G?

Ans- 4G

Leave a comment

Exit mobile version