Vivo V30 Pro जानिए क्या क्या फीचर्स है!

Vivo V30 Pro

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Vivo V30 Pro के बारे में जानेंगे| विवो का नया V30 Pro फाइनली आ चूका है | Vivo V30 Pro के फोटोज का टक्कर DSLR से भी थोड़ी- थोड़ी हो रही है | इसके फ़ोन के बैक साइड में  भी काफी  अलग से स्टूडियो क्वालिटी औरा लाइट है | जिससे आप अलग अलग टाइप की फोटोज ले सकते हो|

इसमें फ्लैगशिप लेवल के कैमरा फीचर्स डाल रखे हैं| इसके सॉफ्टवेर में भी इनकी कोलाबोरेशन है Zeiss के साथ जो एकदम प्रोफेशनल कैमरा बनाता है, उनके साथ मिलके ये काफी अच्छी चीजें इन्होने कैमरा के अन्दर कर रखी है|

सारी चीजें ज्यादातर मंहगे महंगे phones में आती हैं. Vivo की ये सीरिज सबसे ज्यादा बिकने वाली सीरिज है| ये फेमस है- अपनी कैमरा के लिए, अतरंगी फीचर्स और डिजाईन के लिए| हर बार विवो कुछ नया लेके आता है| लेकिन इस बार थोड़ी जल्दी हो गई| कुछ महीनो पहले ही विवो ने Vivo V29 सीरिज लांच किया  था, और कुछ ही महीनो बाद विवो लेके आया है Vivo V30 Pro. ज्यादातर 6-8 महीने लगते है नया सीरिज आने में |

Vivo V30 Pro  में सबसे पहले आप नोटिस करेंगे वो है इसके कैमरे की बनावट, यहाँ पर एक पूरा स्क्वायर दे रखा है स्टूडियो क्वालिटी औरा लाइट को लगाने में| इसके बीच में एक फ़्लैश भी दे रखा है| Zeiss के साथ कोलेबोरेशन करके विवो ने  लेंस और उसकी कलर्स है काफी सारी चीजो में काम किया है|

Vivo V30 Pro काफी स्लिक और लाइट smartphone है, पीछे की तरफ से हल्का सा carve है और फ्रंट में भी ग्लास में हल्का सा carve है| बैकसाइड पूरी ग्लास है| राईट की तरफ वॉल्यूम लाकर बटन है, ऊपर की तरफ माइक है, निचे के तरफ एक सिम ट्रे है, USB Type-C Port है,स्पीकर है|

Vivo V30 Pro के अन्दर Media Tek Dimensity 8200 दिया है |

फ़ोन को चालू करने के बाद आप सबसे पहले नोटिस करेंगे, डिस्प्ले- डिस्प्ले डेफीनेटली बहुत अच्छा है| इसमें 6.78 Inches का AMOLED HDR 10+  डिस्प्ले  रिफ्रेश  रेट 120HZ के साथ दिया गया है| इसमें 1 बिलियन कलर्स है, 2800 Nits  है |

आज के डेट में सबसे ज्यादा बड़ा डिफरेन्स एक फ़ोन के अन्दर specs में नही है, सॉफ्टवेर के अन्दर है | सॉफ्टवेर में अगर आप सेटिंग में जाओगे तो एंड्राइड 14 मिल जाता है| ये Fun touch OS 14 में बेस्ड है |

Battery – Vivo V30 Pro में 5000 mAh Battery दिया गया है|

परफॉरमेंस में इसमें Media Tek Dimensity 8200 आपको देखने के लिए मिल जाता है| इसमें जो टॉप के प्रोसेसर है उससे थोडा कम है, लेकिन ऑलमोस्ट बराबर के ही परफॉरमेंस देखने को मिलता है|

Vivo के इस फ़ोन के अन्दर सबसे ज्यादा तगड़ी चीज है कैमरा, इसके अन्दर स्क्वायर सी लाइट लगा रखी है, यहाँ पर स्टूडियो क्वालिटी औरा लाइट लगा रखा है|  पीछे के तरफ भी 3 कैमरा है, और सामने के तरफ भी 3 कैमरा देखने को मिल जाता है| पीछे तरफ 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 50 MP का टेलीफोटो, 50 MP का अल्ट्रावाइड और फ्रंट में 50 MP Af सेल्फी कैमरा दिया गया है|

तो आइए जानते है Vivo V30 Pro  स्पेसिफिकेशन के बारे में –

Vivo V30 Pro के स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से हैं-

  • 6.78 inches (17.22 cm) AMOLED डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z
  • 8GB, 12GB RAM+ 256GB,512GB स्टोरेज
  • 50MP Triple रियर कैमरा (50 MP प्राइमरी कैमरा+ 50 MP टेलीफोटो  + 50 MP अल्ट्रावाइड )
  • 5000mAh बैटरी
  • Android v14
  • Custom UI- Funtouch OS

Rear Camera- Vivo V30 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 MP का  प्राइमरी कैमरा+ 50 MP का टेलीफोटो कैमरा  + 50 MP का  अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है| इसमें कैमरा के Resolution कुछ ऐसे है- 50 MP f/1.88, Wide Angle, Primary Camera, 50 MP f/1.85, Telephoto Camera, 50 MP f/2.0, Ultra-Wide Angle Camera. कैमरा में IMX920, CMOS image sensor, Exmor-RS CMOS Sensor आदि प्रकार के सेंसर दिए हुए है|

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo V30 Pro में Digital Zoom के साथ Face Detection, Auto Flash, Touch to Focus etc. का फीचर्स दिया गया है| इसमें आप विडियो रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 30 fps 1920×1080 @ 30 fps पर कर सकते है| Video Recording Features की बात किया जाए तो इसमें आपको मिल जाएगा Dual Video Recording,
Bokeh portrait video, Vlog Mode इस प्रकार के फीचर्स आपको विवो V30 प्रो में देखने को मिल जायेगा |

  • Front Camera- Vivo V30 Pro फ्रंट कैमरा में 50 MP का सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है| जिसमे Auto Focus के साथ 3840×2160 @ 30 fps 1920×1080 @ 30 fps पर विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है|
  • RAM & Storage- Vivo V30 Pro में 2 वेरिएंट के RAM 8GB, 12GB रैम दिया गया है, और स्टोरेज 256GB, 512GB दिया गया है|

Vivo V30 Pro का ओफिसिअल  8GB+256GB (5G) Varient का प्राइस ₹41,999 है  और 12GB+512GB (5G) Varient का प्राइस ₹46,999 है | 

ये थी Vivo V30 Pro के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन कुछ जानकारियां |

Apple Watch X Series | Apple Watch 10 Feature & Price

ऐसे ही नये नये मोबाइल phones की जानकारी के लिए visit करे रहिए हमारे ब्लॉग वेबसाइट sagartechnest.com

Leave a comment

Exit mobile version