VivoVivo V30e Mobile Full Specifications
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले है Vivo V30e जिसे 2 मई 2024 को इंडिया में लांच करने वाले है लेकिन लांच होने से पहले इस फ़ोन सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके है तो आज के आर्टिकल में बात करने वाले है इसके स्पेसिफिक स्पेसिफिकेशन के बारे में किस प्राइस पॉइंट पर ये फ़ोन आने वाला है
Vivo V30e Look And Design
सबसे पहले फ़ोन की ऑफिशियली लुक और डिज़ाइन की बात करे तो रियर में सर्कल कैमरा देखने को मिलने वाला है जहाँ पर ड्यूल कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा। और साथ ही साथ LED फ़्लैश देखने को मिल जाएगा। बाकी बैक साइड में 90 परसेंट मेट फिनिश देखने को मिल जाता है। और 10 परसेंट एक पट्टी देखने को मिलेगा जो की ग्लॉसी का होगा |
बाकि साइड फ्रेम प्लास्टिक का होने वाला है और थोड़ा सा कर्व होगा तो ग्रिपिंग आपको अच्छी मिलने वाली है| साथ ही ये फ़ोन 7.69nm की थिकनेस के साथ आने वाली है| यानि की फ़ोन लाइटवेट होने के साथ साथ स्लिम भी होगा |इसके साथ ही फ़ोन IP64 की रेटिंग को भी सपोर्ट करने वाला है| यानि की ये फ़ोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेन्ट होने वाला है| तो चलिए Vivo V30e का लुक और डिजाईन तो मेरे हिसाब से अच्छा लगा आपको कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएगा|
Vivo V30e Display
इस फ़ोन के अन्दर की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको मिलने वाला है इस फ़ोन में 6.78 inch FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है| यानि की कर्व के साथ साथ स्मूथ Experience भी आपको सही मिलेगा| साथ ही ये डिस्प्ले HDR10+ /10 Bit कलर रिजालूशन को सपोर्ट करेगा| प्योर कलर्स आपको डिस्प्ले के साथ देखने को मिलेंगे| साथ ही HDR को सपोर्ट करता है तो HDR विडियो भी देख पाओगे|
Vivo V30e Camera
Vivo V30e की कैमरा की बात करें तो इसमें आपको रियर में ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है 50 मेगापिक्सल की प्राइमरी कैमरा है OIS के साथ जो की IMX 882 वाले सेंसर के साथ आने वाला है| अब ये सेंसर काफी अच्छा सेंसर है क्लियरिटी आपको यहाँ पर बेस्ट दे देगा| और विवो के अन्दर आ रहा है तो विवो इसे बेस्ट तरीके से ऑप्टिमाइज़ भी करेगा| साथ ही 8 मेगापिक्सल की अल्ट्रा वाइड कैमरा भी आपको यहाँ पर मिल जायेगा|
इसके फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है| तो हां इसके रियर और फ्रंट के दोनों कैमरा सेम हो गए है तो इसमें आपको सेल्फी और नार्मल फोटोज भी बहुत अच्छी क्वालिटी में देखने को मिल जायेगा| दोनों के साथ आपको सेम क्लियरिटी मिल सकता है|
Vivo V30e Performance
Vivo V30e की परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको मिलने वाला है Snapdragon 6 Gen 1 वाला प्रोसेसर | मेरे ख्याल से प्रोसेसर अच्छा खासा है तो इसमें आप गेमिंग अच्छी कर सकते हो| और 4 नैनोमीटर के आर्किटेक्चर पर क्लोकेड होगा तो ये बैटरी को भी काफी हद तक बचा पायेगा|
Vivo V30e Battery
बैटरी की बात हो रही है तो इस फ़ोन में आपको 55000mAh की बड़ी सी बैटरी आपको यहाँ पर देखने को मिल जायेगा| और बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 44W का फ़ास्ट चार्जर भी मिल जायेगा जिससे चार्ज करने में आसानी होगी| इसमें चार्जर भी मोबाइल बॉक्स के अन्दर मिलने वाला है| तो ये डिपार्टमेंट भी ठीक ठाक ही है|
Vivo V30e Other Specification
Vivo V30e की और बची हुई स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यहाँ पर आपको in डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जायेगा| NFC का सपोर्ट रहने वाला है| सिर्फ स्पीकर को लेकर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नही आया है| पर मुझे लगता है यहाँ आप ड्यूल स्टेरियो स्पीकर देखने को मिल जाए| इसका भी 50-50 चांस है, हो सकता है यहाँ पर सिंगल स्पीकर भी देखने को मिल सकता है|
Vivo V30e Price in India
अब देखते है कन्क्लुशन क्या होने वाला है- ये सब कुल मिलाकर ऐसे स्पेसिफिकेशन हमको Vivo V30e में देखने को मिल जाता है| अब सबसे इम्पोर्टेन्ट बात यह है की यह फ़ोन इंडिया में किस प्राइस पॉइंट में आने वाला है| तो सबसे पहले ये फ़ोन इंडिया के अन्दर में 8GB Ram और 128GB स्टोरेज के बेस वैरिएंट के साथ आ सकता है| और एक्सपेक्टेड प्राइसिंग बताई जा रही है की ये फ़ोन इंडिया के अन्दर 26,000 -27,000 के प्राइस पॉइंट पर इंडिया मार्केटके अन्दर आ सकता है|
लेकिन समझकर चलो की ये फ़ोन Under 30,000 के प्राइस पॉइंट के अन्दर इंडिया में लांच किया जायेगा| इससे उपर इसकी प्राइसिंग नही जाने वाली है| आप लोग क्या एक्स्पेक्ट कर रहे हो इस फ़ोन की प्राइसिंग को लेकर अपना ओपिनियन कमेंट करके जरुर बताए| तो ये था दोस्तों Vivo V30e 5G Phone इस आर्टिकल में इसके बारे में बहुत से स्पेसिफिकेशन बताया गया है|