Vivo X Fold 3 Pro
फोल्डेबल फ़ोन Vivo X Fold 3 Pro के बारे में एक बात कहूँ, अगर आप अभी भी देखोगे जो भी लांच हुए है अभी तक वो कुछ न कुछ एक दो चीजें इधर उधर कम होती है, लेकिन ये Vivo का पहला फोल्डेबल फ़ोन है, ये शायद जो भी ब्लैंक चीजे थी, जो भी मिसिंग चीजें थी फोल्डेबल में वो सब कुछ इसमें है| Camera, Display, Form Factor, Weight, और जो बिल्ड क्वालिटी है, सभी के मामले में Vivo X Fold 3 Pro जो है नेक्स्ट लेवल पर लेके जाता है|
Vivo X Fold 3 Pro Weight
Vivo X Fold 3 Pro का वजन 245 ग्राम है| सही बताऊँ तो मुझे लगा था इसका वजन 225-230 ग्राम होगा क्योंकि ये इतना पतला इतना हल्का लग रहा था, लेकिन इसका एक्चुअल वजन 245 ग्राम है, इसके बारे में ये कहूँगा की इतना लाइट वेट नही है लगता है सिर्फ हाथ में रखने पर|
Vivo X Fold 3 Pro Build Quality
इस फ़ोन के पीछे के तरफ ग्लास फाइबर आता है, एल्युमिनियम एलॉय की जो फ्रेम है वो आती है और इसकी जो हिन्ज है दोस्तों वह कार्बन फाइबर है, इससे इसमें बहुत ज्यादा वेट डिडक्शन हो गया है| Vivo X Fold 3 Pro के प्रोटेक्शन के बारे में बात करूँ तो Armor Glass आता है ये विवो का खुद का ग्लास है| इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है अगर ये फ़ोन आपके हाथ से लगभग 2-3 फिट ऊपर से भी गिर जाए तो भी इसको कुछ फर्क नही पड़ने वाला है|
Vivo X Fold 3 Pro Ports & Buttons
तो चलिए Vivo X Fold 3 Pro के पोर्ट एंड बटन की बात करते है, निचे की तरफ आपको स्पीकर ग्रिल्स मिलता है माइक्रोफोन है, USB Type-C है वो भी 3.2 Gen 2 मतलब 10 gbps का स्पीड डेटा ट्रान्सफर आपको देती है| राईट साइड में पॉवर ऑन ऑफ़ है और जस्ट उसके ऊपर में वॉल्यूम अप डाउन बटन है, और ऊपर की तरफ एक माइक्रोफोन है, एक IR Blaster है, और तो और ऊपर में एक और स्पीकर ग्रिल्स देखने को मिल जाता है|
लेफ्ट हैण्ड साइड में एक Alert Slider आता है, और इधर भी एक माइक्रोफोन आता है तो इसमें टोटल 4 माइक्रोफोन दिए हुए है| कैमरा module में भी एक माइक्रोफोन दिया हुआ है जिसे मिलाकर ही 4 माइक्रोफोन इस फ़ोन में है|
वैसे आपको बता दूँ की इसका जो थिकनेस है वो अनफोल्ड कंडीशन में 5.2mm है| इसके साथ एक स्क्रीन गार्ड भी आता है| इसमें सिम कार्ड ट्रे जो है दोस्तों निचे की तरफ सिम कार्ड ट्रे आता है, जो की ड्यूल नैनो सिम कार्ड स्लॉट आता है, इसमें e-sim का सपोर्ट नही है|
Vivo X Fold 3 Pro Display
वैसे इसके डिस्प्ले के बारे में बात करूँ दोस्तों तो आउटर डिस्प्ले जो है, 6.53 inch का 1.5k LTPO AMOLED और 120Hz फ़ास्ट Refresh Rate वाला डिस्प्ले है, 4500 Nits पीक Brightness है| अगर अन्दर के डिस्प्ले के बारे में बात करूँ 8.03 inch का 2K+ LTPO AMOLED और 120Hz फ़ास्ट Refresh Rate वाला डिस्प्ले है, 4500 Nits पीक Brightness है|
इसमें डोल्बी विज़न का सपोर्ट है, HDR Capabilities 10+ है, दोनों ही डिस्प्ले 4500 nits की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है| 2160Hz का PWM Dimming भी आता है तो लो लाइट में भी आपका एक्सपीरियंस अच्छा होने वाला है| और इसके बेजल्स के बारे में बात करूँ तो काफी पतले बेजल्स है, बाहर के भी और अन्दर के भी बेजल्स काफी पतले है|
Vivo X Fold 3 Pro Specifications
Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो, इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर आता है, इसमें एक ही वैरिएंट आता है 16Gb RAM 512Gb स्टोरेज वाला| सबसे बड़ी बैटरी एक फोल्डेबल फ़ोन में 5700mAh की बैटरी इस फ़ोन में दिया गया है, 100W का फ़ास्ट चार्जिंग है, 50W वायरलेस चार्जिंग है| इसमें 16GB LPDDR5X की रैम है, 512GB UFS 4.0 स्टोरेज टाइप है|
परफॉरमेंस के मामले में इस फ़ोन में कोई भी परेशानी नही आने वाली है, जो भी आपको करना है आप कर पाओगे| फोल्डेबल फ़ोन जो होता है ज्यादातर प्रोफेशनल लोग इस्तेमाल करते है, मल्टी टास्किंग वगेरह उनको करना होता है, हेवी एप्स वगेरह उनको यूज़ करना होता है, गेम्स भी खेलते है, और इन सभी के लिए ये फ़ोन काफी है|
Vivo X Fold 3 Pro Connectivity
connectivity के मामले में देखे तो Vivo X Fold 3 Pro में Wi Fi 7 आता है, 17 5G Band है, ड्यूल 4G VoLTE है, Bluetooth 5.4 है, NFC का सपोर्ट है, IR Blaster भी है, जो भी आपको चाहिए सब कुछ है कनेक्टिविटी के लिए जो जो चीजें चाहिए होती है| एक चीज और है इसके बारे में ये जो है प्रोफेशनल इस्तेमाल करने वाले है, ट्रेवल करने वाले है तो e-sim का सपोर्ट होता है तो और बेहतर हो सकता था|
Vivo V30e Mobile Full Specifications | Vivo V30e Price in India
Vivo X Fold 3 Pro Multimedia
Vivo X Fold 3 Pro एक बहुत ही अच्छा डिवाइस है Multimedia के लिए, मतलब बड़ी स्क्रीन है 8.03 inch की स्क्रीन है तो आपको Multimedia वगेरह कंज्यूम करना है, तो आपको इस फोन में कोई परेशानी नही होने वाली है| LTPO Display है जबरदस्त डिस्प्ले है, 4500 nits की पिक ब्राइटनेस है, आउट डोर में भी अगर आओ विडियो वगेरह देखोगे तो भी आप आसानी से देख पाओगे| और हाँ HDR Video वगेरह देख रहे हो तो डोल्बी विज़न का सपोर्ट है|
Vivo X Fold 3 Pro OS & UI
इस फ़ोन के OS के बारे में बात करते है दोस्तों Fun touch OS आता है, जो की एंड्राइड 14 पर बेस्ड है, 3 साल के मेजर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ| इसमें ज्यादा कोई थर्ड पार्टी एप्स वगेरह नही है| वैसे इसे बहुत से फीचर्स है जैसे की- Air Gesture हो गया जिसमे आप हाथ से ही जेस्चर करके कुछ चीजों को कंट्रोल कर सकते हो|
Desk Calendar नाम का एक फीचर्स आता है, जैसा की आप फोन को डेस्क ऊपर रख दिए तो उसमे कैलेंडर जैसा आउटपुट दिखने लगेगा| और हा आप इसमें 3 फिंगर स्क्रीन शार्ट भी ले पाएंगे, स्प्लिट स्क्रीन में आपने दो अलग अलग एप्स ओपन कर रखे है और दोनों का अलग अलग स्क्रीनशोर्ट लेना है तो वो भी आप कर सकते है उस स्क्रीन पर 3 फिंगर चलाकर|
Vivo X Fold 3 Pro AI Features & Sensor
इसके अन्दर AI के फीचर्स भी आते है, जैसे की Translation है Note Assist Features है, Transcription ही है, वोइस रिकॉर्डिंग वगेरह को आप टेक्स्ट में ट्रांसक्रिप्शन कर सकते है|
अब इसके सेंसर के बारे में बात करते है इसमें सभी सेंसर आते है, इनफैक्ट ultra Sonic Finger Print Sensor 2 आते है एक तो फ्रंट स्क्रीन के ऊपर इसका यूज़ आप फ़ोन को फोल्ड करके भी कर सकते हो, और दूसरा आपको फ़ोन को अनफोल्ड करने पर स्क्रीन के अन्दर वाले भाग में ही मिल जाता है|
Vivo X Fold 3 Pro Camera
Vivo X Fold 3 Pro में पीछे की तरफ 50MP का Ultra Wide, 50MP का Wide, कैमरा और 64MP (Periscope ) का OIS कैमरा मिलता है जिसमे 3x ऑप्टिकल ज़ूम मिलता है| आगे की तरफ आपको 32MP का सेल्फी सेंसर मिलता है, और मेन डिस्प्ले में भी आपको 32MP का सेल्फी सेंसर मिलता है डिस्प्ले के राईट हैण्ड साइड टॉप में, और ये कैमरा in डिस्प्ले नही है ये दिखता है, लेकिन क्वालिटी इसकी अच्छी है|
Zeiss के पार्टनरशिप में कैमरा बनाया गया है जो की काफी अच्छी क्वालिटी की फोटोज क्लिक करने में मदद करती है|
Vivo X Fold 3 Pro Price
इस फ़ोन के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस जो दुसरे फोल्डेबल फ़ोन है उसके प्राइस रेंज में ही होने वाला है, इसका प्राइस ₹1,59,999 है| इस फ़ोन का जो in हैण्ड फील है वो काफी अच्छा है इसका वजन 245ग्राम है लेकिन हाथ में पकड़ने पर उतना ज्यादा वजन नही लगता है|
FAQ-
01. vivo x fold 3 pro price in india
Ans. vivo x fold 3 pro का प्राइस ₹1,59,999 है|
02. What is the size of Vivo X Fold 3 Pro?
Ans. Unfolded: 160 x 142.4 x 5.2 mm Folded: 160 x 72.6 x 11.2 mm
03. Vivo x fold 3 pro is powered by which professional lens brand